National

भाई राहुल के लिए भावुक हुई बहन प्रियंका ने कहा ‘मेरा भाई नफरत के खिलाफ लड़ रहा है, आप लोगो ने जो प्यार और सम्मान दिया, उसकी आभारी हु’, महाराष्ट्र में राहुल इलेक्ट्रोल बांड मुद्दे को लेकर भाजपा पर हुवे हमलावर

ईदुल अमीन

डेस्क: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी आज वायनाड में कांग्रेस नेता और अपने भाई राहुल गाँधी के लिए जनसभा को संबोधित करते हुवे भावुक हो गई। उन्होंने कहा कि मेरा भाई नफरत के खिलाफ लड़ रहा है, आप लोगो ने जो प्यार और सम्मान दिया, उसकी आभारी हु। उन्होंने वायनाड की जनता का आभार प्रकट किया।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अपने भाई राहुल गांधी का ज़िक्र करके वायनाड के लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी नफ़रत की राजनीति के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं। प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आपने मेरे भाई को जो प्यार दिया है, जो सम्मान दिया है, उसके लिए मैं आपका दिल से आभार करना चाहती हूं।’

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘वो पिछले दस साल से नफ़रत और ग़ुस्से की राजनीति के ख़िलाफ़ संघर्ष कर रहे हैं। इस संघर्ष में पांच सालों के दौरान, वो जिस तरह के हालात से भी गुज़रे, उन्हें संसद से बाहर निकाल दिया गया, उन्हें उनके घर से बाहर निकाल दिया गया, उन्हें कई तरह के नाम लेकर पुकारा गया और ऐसे चीज़ें करने के आरोप लगाये गए जो उन्होंने की ही नहीं।’

प्रियंका ने कहा कि ‘इस दौरान वो जिन हालात से भी गुज़रे, अपने दिल में वो जानते थे कि वायनाड के लोग उन्हें प्यार करते हैं। इस प्यार ने उन्हें लड़ाई जारी रखने की, जिन चीज़ों को वही मानते हैं, उनके लिए खड़ा होने की हिम्मत दी।’ वहीं, महाराष्ट्र में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट के इसे अवैध बनाने के बावजूद बीजेपी और एसबीआई ने उन लोगों के नाम नहीं बताए जिन्होंने पैसे दिए थे। बाद में जब नाम सामने आए तो पता चला कि एक दिन कंपनी पर सीबीआई की रेड होती है और उसके कुछ ही दिन कंपनी करोड़ों रुपये बीजेपी को देती है और सीबीआई की जांच ख़त्म हो जाती है।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है और उसके कुछ दिन बाद कंपनी बीजेपी को चंदा दे देती है। जिस तरह से सड़क पर गुंडे वसूली करते हैं, ये काम बीजेपी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरू कर दिया है।’ राहुल गांधी ने कहा, ‘वो कहते हैं कि मैं राजनीति को साफ़ कर रहा हूं, अगर राजनीति को साफ़ कर रहे हैं तो जो भी, जिसे भी चंदा दे रहा है, उसकी जानकारी जनता के सामने।’ सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड को अवैध घोषित कर दिया था जिसके बाद एसबीआई ने दानदाताओं की सूची जारी की थी।

प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीतिक चंदे के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड की व्यवस्था का बचाव करते हुए कहा था कि इसे राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता लाने के मक़सद से लाया गया था। राहुल गांधी बार-बार बीजेपी सरकार पर पुंजीपतियों को फ़ायदा पहुंचाने के आरोप भी लगाते रहे हैं। महाराष्ट्र की रैली में राहुल ने कहा, “अगर नरेंद्र मोदी अमीरों को पैसा दे सकते हैं, उनका क़र्ज़ माफ़ कर सकते हैं तो कांग्रेस देश की महिलाओं को, ग़रीबों, किसानों को पैसा दे सकती है और देगी।’

pnn24.in

Recent Posts

विधायक ताहिर हुसैन की ज़मानत पर सुप्रीम कोर्ट से आया खंडित फैसला, अब होगी मामले में सीजेआई की बेंच में सुनवाई

शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…

15 hours ago

मथुरा शाही ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा सर्वेक्षण पर रोक

तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…

16 hours ago

बाम्बे हाई कोर्ट ने लगाया ईडी को जमकर फटकार, कहा आप इस तरह नागरिको को प्रताड़ित नहीं कर सकते

ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…

18 hours ago

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

2 days ago