शाहीन बनारसी
डेस्क: नागपुर में 24 साल की लड़की को सिगरेट पीते घूरना एक शख्स को महंगा पड़ गया। इतना कि इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। मामला नागपुर के महालक्ष्मी नगर इलाके का है। जहाँ जयश्री पंढारे नाम की युवती एक दूकान पर खडी होकर रविवार शाम अपनी दोस्त सविता के साथ सिगरेट पी रही थी। जहाँ कथित रूप से उसको सिगरेट पीते गौर से देखने पर बात इतनी बढ़ी कि युवती ने चाक़ू से वार करके युवक की जान ले लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स में छपी चश्मदीदों के बताये अनुसार खबर को आधार माने तो जयश्री शराब के नशे में थी और बेकाबू होकर मारपीट पर उतर आई। साथ ही उसने अपने दोस्तों आकाश और जीतू को फोन कर मौके पर बुला लिया। मगर तब तक लोगों ने बीच बचाव कराया और रनजीत अपने रास्ते आगे बढ़ गया। पर जयश्री के दोस्त थोड़ी ही देर बाद मौके पर पहुंच गये और रनजीत से हिसाब चुकता करने के लिये उसे ढूंढने लगे।
थोड़ी ही देर बाद एक बार से बियर पीकर निकला रनजीत राठौर उनसे टकरा गया। बस फिर क्या था। जयश्री और उसके दोस्त उस पर टूट पड़े। अपना आपा खो चुकी जयश्री ने तो चाकू निकाल कर रनजीत पर हमला कर दिया और उस पर कई वार किये। ज्यादा खून बह जाने से रनजीत की कुछ ही देर बाद मौत हो गई। मगर जाते-जाते रनजीत ने जयश्री के साथ हुई पूरी बहस और जयश्री की सिगरेट का धुंआ उसकी ओर छोड़ने की हरकत अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली थी।
पुलिस को ये वीडियो उसके मोबाइल से उसकी मौत के बाद बरामद हो गया। साथ ही घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के पास मौजूद है। उसका कहना है कि ये तस्वीरें जयश्री और उसके दोस्तों के खिलाफ कोर्ट में अहम सबूत साबित होंगी। अपनी शुरुआती कार्रवाई में पुलिस ने जयश्री सविता और आकाश को कत्ल के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…