ईदुल अमीन
डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत के बाद अभी तक जेल से बाहर नहीं आए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह को मंगलवार दोपहर ज़मानत दी थी। संजय सिंह अक्टूबर 2023 से जेल में बंद हैं। संजय सिंह की दिल्ली की शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले के मामले में गिरफ़्तारी हुई थी।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर अभी अपलोड नहीं हुआ है। ये आदेश ट्रायल कोर्ट में पेश किया जाना है और इसका समय भी सिर्फ़ पांच बजे तक का है। इसके बाद ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को इसे देखना होता है।’ वो बोले- दिक़्क़त ये है कि अभी हमें आदेश की कॉपी नहीं मिली है, ऐसा लगता है कि ये प्रक्रिया बुधवार सुबह 10 बजे पूरी हो पाएगी।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को ज़मानत मिलने पर उनकी पत्नी अनीता सिंह ने ख़ुशी ज़ाहिर की है। अनीता सिंह ने कहा, ‘अभी ये स्वागत करने का माहौल नहीं है क्योंकि अभी मेरे तीनों बड़े भाई जेल के अंदर हैं। जब तक वो बाहर नहीं आ जाते, तब तक कोई स्वागत नहीं होगा। तीनों भाई आ जाएंगे तो स्वागत बड़े धूमधाम से करेंगे।’
सौरभ भारद्वाज ने कहा ‘राघव चड्ढा जहाँ भी है, मगर फिलहाल जेल में नही है’
आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिलने पर पार्टी ने ख़ुशी ज़ाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद पार्टी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात की। इस दौरान सौरभ भारद्वाज से राघव चड्ढा के बारे में सवाल पूछा गया।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के गिरफ़्तार होने के बाद से ही राघव चड्ढा सार्वजिनक तौर पर दिखाई नहीं दिए हैं। इस बारे में सौरभ भारद्वाज से जब पूछा गया तो वो बोले- अरे भैया जहां भी हैं, फिलहाल जेल में नहीं हैं। अब वो जेल में जाएंगे। मैं आपको ये बता रहा हूं। पत्रकार ने पूछा कि सोशल मीडिया पर राघव चड्ढा के बारे में कई तरह की अफवाहें हैं।
इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘अफवाहों से क्या होता है। हमारे साथ नहीं होते तो हम उनका नाम क्यों लेते। हमारे साथ हैं, तभी तो जेल में जा रहे हैं। हमारे साथ नहीं होते तो अब तक बीजेपी उनको कहीं का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बना दिया होता।’ संजय सिंह को ज़मानत मिलने के बाद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर संजय सिंह के साथ तस्वीर साझा की। राघव चड्ढा ने लिखा, ‘आज हर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता के लिए बहुत भावुक दिन है। हमारे शेर संजय सिंह की रिहाई से आज वो ख़ुशी है जो शब्दों में बयान नहीं की जा सकती। जय बजरंग बली!’
फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…
ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…