Crime

सौतन के द्वारा दिले चरणामृत में था ज़हर: कथा वाचक की दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी को चरणामृत में मिला कर पिला दिया ज़हर, साज़िश में शामिल थे कथावाचक के अन्य परिजन, पुलिस ने किया सभी को गिरफ्तार

मो0 शरीफ

लखनऊ: कथावाचक की दूसरी पत्नी को अपनी सौतन कुछ इस तरह रास नही आ रही थी कि उसने चरणामृत में केमिकल मिला कर उसको पिला दिया ताकि उसकी मौत हो जाए। मगर कुदरत को मौत मंज़ूर नही थी। कथावाचक की पहली पत्नी को उल्टियां होना शुरू हो गई और इलाज के बाद उसकी जान बच गई। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर कथावाचक की दूसरी पत्नी के साथ साजिशकर्ता कथावाचक के चचेरे भाई, भौजाई और चाची को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामला लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारों के अनुसार कथावाचक रामरूप तिवारी ने कथा मंडली में साथ रहने वाली तृषा शुक्ला नामक महिला से दूसरी शादी कर ली थी। इससे गुस्साई पहली पत्नी माधुरी नाराज होकर अपने सात वर्षीय बेटे के साथ एक किराए के मकान में अलग रहने लगी। पहली पत्नी और बेटे के अलग रहने के कारण कथावाचक तनाव में रहने लगा था।

जिसके वजह से घर पर भी माहौल ठीक नहीं रहता था। इसी कारण कथावाचक रामरूप तिवारी की दूसरी पत्नी तृषा ने अपनी सौतन माधुरी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसके इस साजिश में उसका साथ देने के लिए उसने चचेरे देवर संदीप और उसकी पत्नी रुचि तथा चचिया सास गायत्री को भी अपने साथ मिला लिया। साजिश के मुताबिक चचेरे देवर संदीप ने पहली भाभी माधुरी को कॉल कर मिलने के लिए पीजीआई स्थित कालिंदी पार्क में बुलाया।

कालिंदी पार्क में संदीप और उसकी पत्नी रुचि तथा मां गायत्री भी मौजूद थीं। सभी लोग पार्क में बैठकर बात कर रहे थे, तभी इतने में एक महिला आई और प्रसाद कहकर चरणामृत देने लगी। कथा वाचक की पहली पत्नी माधुरी ने जैसे ही चरणामृत पिया, उसके कुछ ही मिनटों बाद उसकी तबीयत ख़राब होने लगी। वह बेहोश होने लगी। वहीं, मंसूबे को सफल देख संदीप अपनी पत्नी और मां संग मौके से रफूचक्कर हो गया। साथ में तृषा भी मौके से निकल गई।

लेकिन कुदरत को यह मंज़ूर नही था। माधुरी को आभास हो गया कि उसको चरणामृत में जहर देकर जान से मारने की कोशिश की गई है। जिसके बाद माधुरी ने ज़हर निकालने के लिए उल्टियां करना शुरू कर दिया। इस दौरान अर्धबेहोशी जैसी हालत में माधुरी ने अपने सगे जेठ को भी फोन कर मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे जेठ ने माधुरी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। जहा इलाज के बाद माधुरी अब स्वस्थ है। वही पीजीआई पुलिस ने मामला आईपीसी की धारा 307 और 120(बी) में दर्ज कर तृषा, गायत्री, संदीप और रूचि को गिरफ्तार कर लिया है।

pnn24.in

Recent Posts

गजब बेइज्जती भाई…..! फरार अपराधी पर पुलिस ने घोषित किया ‘चवन्नी’ का ईनाम, अभियुक्त भी सोचे कि ‘चवन्नी’ लायक है क्या …!

फारुख हुसैन डेस्क: बड़े बड़े इनामिया अपराधी देखा होगा। कई ऐसे होते है कि गर्व…

4 hours ago

कांग्रेस ने पत्र लिख चुनाव आयोग से किया शिकायत कि झारखण्ड के गोड्डा में राहुल गाँधी का हेलीकाप्टर रोका गया

ईदुल अमीन डेस्क: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को झारखंड के गोड्डा मेंएक चुनावी सभा…

5 hours ago

स्पेन: केयर होम में आग लगने से 10 की मौत

आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…

9 hours ago

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस प्री के परीक्षा की नई तारीख

अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…

9 hours ago

एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दल प्रत्याशी नरेश मीणा पर हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…

10 hours ago