Others States

बीबी के रील्स बनाने के शौक से परेशान पति ने फांसी लगा कर दी अपनी जान, लाइव आकर बताया पत्नी के रील्स पर आते थे भद्दे कमेंट्स

शफी उस्मानी

डेस्क: राजस्थान के अलवर में अपनी बीवी के रील बनाने के शौक से परेशान एक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी से पहले उसने सोशल मीडिया पर लाइव आकर मरने की धमकी तक दी। घटना अलवर के रैणी थाने के नांगलबास गांव की है। जहा बीते शनिवार देर रात का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है। उस वीडियो में बीवी की रील्स पर आ रहे अश्लील कमेंट्स को लेकर पति कह रहा है कि जो लोग गंदे कमेंट करते हैं उन्हें सोचना चाहिये कि उनके परिवार में भी ऐसा ही हो सकता है।

अलवर पुलिस के मुताबिक 31 साल के सिद्धार्थ मीणा दौसा में स्वास्थ्य विभाग में लोअर डिवीजन क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। सिद्धार्थ की पत्नी का नाम माया था और माया को रील्स बनाने का शौक था। माया के इसी रील्स के शौक को लेकर अक्सर झगड़ा होता था। यह आपसी झगड़ा इसके पहले थाने की दहलीज़ तक पार कर चूका है। पत्नी की रील्स पर लोग अश्लील कमेंट करके उसे चिढ़ाते थे। परेशान होकर सिद्धार्थ अपनी बीवी को टोकता जिससे दोनों के बीच अक्सर झगड़ा हो जाता।

आखिरकार एक रोज ये झगड़ा इतना बढ़ा कि तैश में आए सिद्धार्थ ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। मगर आत्महत्या से पहले उसने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पूरी बात बता दी। वीडियो में सिद्धार्थ कहता दिख रहा है कि ‘मैंने आज तक कभी रील नहीं बनाई। आज मजबूरी में बना रहा हूं। मेरा माया से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है। पर कुछ लोग गंदे कमेंट कर रहे हैं। जब तुम्हारे घर में ऐसा होगा न तब समझ आएगा। मैं अपने परिवार को टूटने नहीं दूंगा। इसके लिए मैं जान दे सकता हूं। ऐसी लड़कियां (माया) तो बहुत मिल जाएंगी, लेकिन परिवार नहीं मिलेगा।‘

इस वीडियो में सिद्धार्थ ने दावा किया है कि उसका अपने ससुराल वालों और बीवी से कोई वास्ता नहीं है। उसने कहा कि ‘मेरा भाई ही मेरा सब कुछ है। सुन ले, तू तलाक ले ले। चारों बच्चे मेरे पास रहेंगे। रतिराम कौन है? मैं तेरा हसबैंड हूं। मैं जो कहूंगा, वो होगा। आज जा के लाइव आया हूं। सोशल मीडिया के माध्यम से कह रहा हूं मैं मर जाऊंगा। मेरी मौत के जिम्मेदार रतिराम और माया है। मेरा भाई सेफ है। मेरे परिवार की लड़ाई थी। यह मैं मानता हूं। लेकिन, ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी को फंसा दिया जाए। इससे पहले मैंने कभी रील नहीं बनाई। लेकिन, अब मैं मजबूरी में आया हूं।‘ वीडियो में आत्महत्या के लिये उकसाए जाने के सबूत मिल जाने के बाद पुलिस अब बीवी माया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

9 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

9 hours ago