National

नही पहुच पाए अरविन्द केजरीवाल भाजपा मुख्यालय, चाक चौबंद रही भाजपा मुख्यालय पर सुरक्षा व्यवस्था, मार्च को पुलिस ने आगे बढ़ने नहीं दिया’

आदिल अहमद

डेस्क: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रविवार को दिल्ली में मौजूद बीजेपी मुख्यालय तक मार्च निकालने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस के आला सुरक्षा बंदोबस्त की वजह से वो आम आदमी पार्टी के मुख्यालय से आगे नहीं बढ़ पाए।

मार्च निकालने से पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी को एक ख़तरे की तरह देखती है। उन्होंने बीजेपी पर ‘ऑपरेशन झाड़ू’ चलाने का आरोप लगाया और कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने ये सोच लिया है कि वो आम आदमी पार्टी को पूरी तरह ख़त्म कर देना चाहते हैं।’

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एलान किया था कि वो आज दोपहर 12 बजे दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय की तरफ़ मार्च करेंगे। उनका आरोप था कि केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं को गिरफ़्तार कर रही है। इस वजह से उनकी बीजेपी को चुनौती थी कि उन्हें और उनके नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया जाए।

रविवार को मार्च शुरू करने से पहले आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘हमारे सभी बड़े नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया गया। केजरीवाल जी 20 दिनों से ज़मानत पर बाहर हैं, लेकिन वे (बीजेपी) हर दिन साज़िश रच रहे हैं और हमारे ख़िलाफ़ मामले दर्ज करा रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘अगर मोदी जी को आम आदमी पार्टी से नफ़रत है और उन्हें लगता है कि वे नेताओं को जेल में डालकर हमारी पार्टी को ख़त्म कर देंगे, तो वे ग़लती कर रहे हैं।’ वहीं बीजेपी ने आरोप लगाया है अरविंद केजरीवाल यह प्रदर्शन इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो स्वाति मालीवाल और बिभव कुमार के मामले से ध्यान भटकाना चाहते हैं।

शहज़ाद पूनावाला ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘अरविंद केजरीवाल पहले भ्रष्टाचार करते हैं, फिर दुराचार करते हैं, फिर दुष्प्रचार करते हैं और अब वो इमोशनल अत्याचार कर रहे हैं। बिभव कुमार और स्वाति मालीवाल के मामले पर अरविंद केजरीवाल चुप क्यों हैं। ऐसे कौन से राज़ हैं जिनके लिए अरविंद केजरीवाल बिभव कुमार जैसे अपराधी को बचा रहे हैं।’

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

14 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

14 hours ago