अनिल कुमार
पटना: बिहार के सारण में पांचवे चरण में मतदान होने के बाद तनाव बढ़ गया है। मंगलवार सुबह दो गुटों में फ़ायरिंग हुई है जिसमें चंदन राय नाम के व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि मनोज यादव के और गुड्डू यादव नाम के दो लोगों घायल हुए हैं। घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफ़र किया गया है।
इस पूरे बवाल के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। सारण के डीएम अमन समीर और सारण एसपी गौरव मंगला भी मौके पर मौजूद है। पुलिस को लोगों को काबू में करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा है। सारण एसपी गौरव मंगला ने स्थानीय मीडिया से कहा है, ‘कल चुनाव के बाद जो विवाद हुआ था, ये घटना उसी की प्रतिक्रिया में हुई है। जांच की जा रही है छपरा में दो दिन के लिए इंटरनेट बंद किया गया है और बीजेपी नेता रमाकांत सोलंकी को गिरफ्तार किया गया है।’
सारण से रोहिणी आचार्य आरजेडी प्रत्याशी है और लालू प्रसाद यादव की बेटी हैं। रोहणी आचार्य लालू यादव की वह बेटी है जिन्होंने अपने पिता को अपनी किडनी दिया है। हिंसा पर रोहिणी आचार्य ने कहा, ‘भाजपा के लोग डरे हुए हैं? लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। भाजपा वाले गुंडों पर एफ़आईआर होनी चाहिए। एक उम्मीदवार के तौर पर हमें हर बूथ पर जाने का अधिकार है। मैं वहां देखने गई थी कि कितनी पोलिंग हुई है। एक बूथ में बीजेपी के गुंडे अंदर बैठे थे…. मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दी गई हैं। मुझपर जान लेवा हमला हुआ है।’
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…