तारिक़ आज़मी
वाराणसी: भेलूपुर थाना क्षेत्र में साजिद नामक एक व्यक्ति ने मस्जिद में नमाज़ अदा करने के बाद खुद को अपने लाइसेंसी असलहे से गोली मार कर आत्महत्या कर लिया। वही दूसरी तरफ दालमंडी के प्लास्टिक कारोबारी दावर बेग का अभी भी कोई पता नहीं चला है। वह कई दिनों से गुमशुदा है। ये दो घटनाए भले आपको अलग अलग लगे, मगर दोनों के बीच कुछ तो नाता है।
बताते चले कि दुकान से निकल प्लास्टिक कारोबारी दावर बेंग (55) रहस्यमय ढंग गायब हो गये। यह घटना मंगलवार को सायंकाल हुई। देर रात पर न लौटने पर परिजनों ने उसके अपरहण किये जाने की आशंका जतायी। वही लक्सा थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वही कारोबारी के परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार लक्सा क्षेत्र के काजीपुर कला निवासी दावर बेंग की औरंगाबाद रोड नई सड़क मार्ग पर आधा दर्जन दुकाने है। वे प्लास्टिक के बड़े कारोबारी है। उनके छोटे भाई आशीक उर्फ राजू ने बताया कि बड़े भाई दावर बेंग दुकान पर गए थे। मंगलवार को मडुवाडीह निवासी बबलू (साजिद) का उनके मोबाइल पर साढ़े चार बजे करीब फोन आया कि एक करोड़ का माल आया है। आप खरीद ले, तो जवाब था कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है। फिर बोला कि पड़ाव में आकर माल देख ले बाद में खरीद लेना।
वही परिजनों का दावा है कि आज जिस साजिद ने आत्महत्या किया है उसी ने गुमशुदा दावर को फोन करके पड़ाव माल देखने के लिए बुलाया था। जबकि दूसरी तरफ अभी पुलिस कुछ भी इस मामले में नही बोली है। वैसे पुलिस साजिद के मामले में जहा तफ्तीश कर रही है। वही दावर के गुमशुदगी प्रकरण में भी सीसीटीवी फुटेज को तेज़ी से खंगाला जा रहा है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है।
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…
अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…