UP

कांग्रेसजन घर घर बांट एवं भरवा रहे ‘कांग्रेस गारंटी कार्ड’, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के पुत्र और पुत्री द्वारा की जा रही इस कार्य की मोनेटरिंग

जगदीश शुक्ला

वाराणसी: वाराणसी में चुनावी सरगर्मी अपने शबाब पर आती हुई दिखाई दे रही है। एक तरफ जहा कांग्रेस नेताओं का दावा है कि एक दशक बाद मोदी सरकार की विदाई हो रही है। वही कांग्रेस ने अपने गारंटी कार्ड को आम जन तक पहुचाने की कवायद शुरू कर दिया है। इस क्रम में कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर कांग्रेस गारंटी कार्ड बांट रहे हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जहा घर घर जाकर लोगो से कांग्रेस गारंटी कार्ड के सम्बन्ध में समझा रहे है, वही साथ ही साथ लोगों को गारंटी फार्म भी भरवा रहे हैं। ‘हांथ बदलेगा हालात’ शीर्षक गारंटी कार्ड में एक लाख वेतन एवं हर युवा की पहली नौकरी पक्की के युवा न्याय, हर परिवार की वरिष्ठ महिला को एक लाख देने के नारी न्याय, किसान कर्ज माफी एवं एमएसपी पक्की के किसान न्याय, दैनिक 400 न्यूनतम मजदूरी के श्रमिक न्याय एवं जनसंख्या से जुड़े ‘गिनती करो’ के सामाजिक न्याय की पांच वारंटियां उल्लिखित हैं।

वही गारंटी कार्ड के दूसरी ओर पांचों गारंटियों का संक्षिप्त उल्लेख है। कांग्रेस नेताओं द्वारा इस गारंटी कार्ड को समझाने के साथ उसे फार्म‌ के रूप में भरवाया भी जा रहा है। लोगों के विवरण भरने के कालम कार्ड पर अंकित हैं, जिन्हें लोग उत्साह से भर रहे हैं। कांग्रेस केन्द्रीय चुनाव कार्यालय उक्त अभियान के माध्यम से घर‌ घर लोगों तक सीधे पहुंच बनाने की रणनीति पर काम कर रहा है।

कांग्रेस के द्वारा इस तरह की दो तीन टीमें जहां हर रोज प्रत्याशी अजय राय के पुत्र शांतनु राय जहां रवाना कर रहे हैं, वहां उनकी छोटी बहन आस्था राय इस अभियान पर निकलने से पहले टीम पर पांचों गारंटियों पर प्रशिक्षण दे रही हैं। यह जानकारी देते हुवे कांग्रेस नेता शेलेन्द्र सिंह ने कहा कि घर घर तक कांग्रेस की गारंटी पहुचाया जा रहा है और लोग इसको समझ रहे है और कांग्रेस के साथ आ रहे है।

pnn24.in

Recent Posts

सामन्तवादी सत्ता को PDA पावर से हराना होगा: सांसद रामाशंकर राजभर

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): सलेमपुर लोकसभा के रामाशंकर राजभर नें सोमवार को बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र…

8 hours ago

यौन उत्पीडन का आरोप झेल रहे एसीपी मोहसिन खान और आरोप लगाने वाली पीएचडी छात्रा नहीं आई एसआईटी के सामने बयान दर्ज करवाने

ईदुल अमीन डेस्क: आईआईटी की पीएचडी छात्रा से यौन शोषण के मामले में नामजद एसीपी…

11 hours ago