ईदुल अमीन
डेस्क: यौन शोषण के आरोपों से घिरे भाजपा के सहयोगी दल जेडीएस सांसद और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग लिए उनके चुनावी क्षेत्र हासन में बड़ी संख्या में लोगों ने रैली की। कर्नाटक और राज्य से बाहर के अलग-अलग हिस्से से महिला, किसान, दलित और वाम संगठनों के लोग हासन में हुई इस रैली में जुटे। तस्वीरे इस विरोध में जुटी भीड़ का गुस्सा बयान कर रही है।
पेशे से वकील एस बालन ने कहा कि क़ानून में ऐसे प्रावधान हैं, जिससे राज्य और केंद्र दोनों ही सरकारें पीड़ितों को वित्तीय सहायता दे सकती है। रैली में एक के बाद एक सभी वक्ताओं ने न केवल प्रज्वल रेवन्ना के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग रखी बल्कि उनपर भी एक्शन की मांग की जिन्होंने पेन ड्राइव बांटी। ये रैली ऐसे दिन हुई है जब प्रज्वल रेवन्ना के बेंगलुरु लौटने की संभावना है। अदालत से जारी वारंट के अनुसार उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है।
वही एसआईटी के गठन की सुचना आते ही पोलिंग के सुबह बिना वोट दिए प्रज्वल रेवन्ना भारत छोड़ जर्मनी निकल गया। जिसके बाद एसआईटी ने उसके खिलाफ रेड कोर्नर नोटिस जारी किया है। प्रज्वल रेवन्ना पूर्व मुख्यमंत्री का भतीजा है और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवीगौड़ा का पोता। प्रज्वल रेवन्ना के लिए स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रैली कर आवाम से वोट की अपील किया था।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…