सरताज खान
गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में अपने घर की दूसरी मंजिल पर सो रही गृहस्वामीनी यशोदा व उसके दिव्यांग बेटे की हत्या कर देने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना के दौरान घर की तीसरी मंजिल पर मृतका का दूसरा बेटा धर्मेंद्र व उसकी पत्नी भी सोये हुए थे। धर्मेन्द्र और उसकी पत्नी का कहना था कि उनको घटना की जानकारी ही नही हुई।
इस डबल मर्डर की सूचना पाकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और एसओ लोनी बॉर्डर कृष्ण कुमार मय पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच कार्य में जुट गए। वहीं दूसरी ओर डीसीपी सरल विवेक चंद यादव व एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया जिनके लिए इस घटना का खुलासा एक चुनौती बन गया था। पघटना के मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस मृतको के परिजनों व परिचितों को भी शक के दायरे में रखकर चल रही थी।
आखिर पुलिस को चंद घंटों में इस बड़ी घटना का खुलासा करने में उस समय कामयाबी हासिल हुई जब जांच पड़ताल के दौरान इस डबल मर्डर का आरोपी खुद मृतका का बड़ा बेटा धर्मेंद्र ही मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त खाट का एक पाया बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपना जुल्म कबूल करते हुए बताया कि उस पर डेढ़ लाख रुपए का कर्ज है, मां से पैसे मांगने पर उसने इनकार कर दिया था, जबकि उसके दूसरे भाइयों को वह पैसे देती रहती है। इसी बात से कुंठित होकर मैंने शराब के नशे में अपनी मां व छोटे भाई की हत्या कर दी है।
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…
अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…