सरताज खान
गाज़ियाबाद (लोनी): सोमवार की रात लोनी बॉर्डर थाना अंतर्गत गुलाब वाटिका कॉलोनी में अपने घर की दूसरी मंजिल पर सो रही गृहस्वामीनी यशोदा व उसके दिव्यांग बेटे की हत्या कर देने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना के दौरान घर की तीसरी मंजिल पर मृतका का दूसरा बेटा धर्मेंद्र व उसकी पत्नी भी सोये हुए थे। धर्मेन्द्र और उसकी पत्नी का कहना था कि उनको घटना की जानकारी ही नही हुई।
इस डबल मर्डर की सूचना पाकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और एसओ लोनी बॉर्डर कृष्ण कुमार मय पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम की मदद से जांच कार्य में जुट गए। वहीं दूसरी ओर डीसीपी सरल विवेक चंद यादव व एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया जिनके लिए इस घटना का खुलासा एक चुनौती बन गया था। पघटना के मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस मृतको के परिजनों व परिचितों को भी शक के दायरे में रखकर चल रही थी।
आखिर पुलिस को चंद घंटों में इस बड़ी घटना का खुलासा करने में उस समय कामयाबी हासिल हुई जब जांच पड़ताल के दौरान इस डबल मर्डर का आरोपी खुद मृतका का बड़ा बेटा धर्मेंद्र ही मिला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त खाट का एक पाया बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपना जुल्म कबूल करते हुए बताया कि उस पर डेढ़ लाख रुपए का कर्ज है, मां से पैसे मांगने पर उसने इनकार कर दिया था, जबकि उसके दूसरे भाइयों को वह पैसे देती रहती है। इसी बात से कुंठित होकर मैंने शराब के नशे में अपनी मां व छोटे भाई की हत्या कर दी है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…