तारिक़ आज़मी
डेस्क: इश्क में मुब्तेला होकर अपने माशूक जितेन्द्र से शादी करने के खातिर उसने अपने मज़हब और घर दोनों को छोड़ दिया। फतेहपुर के आर्य समाज मंदिर में धर्म परिवर्तन किया। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में स्थित ओरछा के मंदिर में सात फेरे लिए। 16 साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। अब प्रेमी ने यह कह कर उसे ठुकरा दिया कि वह पहले से शादीशुदा है।
इसके बाद 23 मई, 2009 को जितेंद्र ने युवती का नाम बदल दिया और आर्य समाज मंदिर में दोबारा शादी की। कोर्ट में दी गई अर्जी में महिला ने बताया कि जितेंद्र सिंह ने छल कपट से धर्म परिवर्तन कराया और विवाह कर यौन शोषण करता रहा। इस दौरान 11 नवंबर, 2011 को उनका एक बेटा पैदा हुआ। अब जितेंद्र ने अपने आप को विवाहित बताते हुए मुझे पत्नी और बेटे को पुत्र मानने से इन्कार कर दिया है।
महिला ने अर्जी में बताया कि विवाह से संबंधित साक्ष्य मेरे पास मौजूद है। जितेंद्र ने शादी से पहले अपने आप को अविवाहित बताया था। महिला ने इस मामले में थाना मटौंध में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। तब उसने कोर्ट में अर्जी लगाई। कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। इस संबंध में पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…