ईदुल अमीन
डेस्क: ईरान के गृह मंत्री अहमद वाहिदी ने ईरानी सरकारी मीडिया पर राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर की दुर्घटना को लेकर जानकारियां दी हैं। हेलीकॉप्टर पर राष्ट्रपति रईसी के अलावा ईरानी विदेश मंत्री और पूर्वी अज़रबैजान प्रांत के गवर्नर समेत कई लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर पर सवार लोग किस हाल में हैं, ये जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।
वहीं ईरान के सरकारी मीडिया ने लोगों से राष्ट्रपति रईसी के लिए दुआएं करने की अपील की है। ईरान की अर्ध- सरकारी समाचार एजेंसी फार्स न्यूज़ पर लोगों के दुआएं मांगने की तस्वीरें भी प्रसारित हुई हैं। ईरान के सरकारी मीडिया के मुताबिक उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर को मुश्किल का सामना करना पड़ा और ‘हार्ड लैंडिंग’ करनी पड़ी। ये हेलीकॉप्टर काफ़िले में चल रहे तीन हेलीकॉप्टरों में से एक है। दो अन्य हेलीकॉप्टर, जिनमें कई मंत्री और अधिकारी सवार थे, वे सुरक्षित पहुंच गए हैं।
घटना की सूचना के एक घंटे बाद भी बचाव दल, घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं। इस क्षेत्र में कुल 40 बचाव टीमों को तैनात किया गया है। इस आपात ऑपरेशन में ड्रोन यूनिट भी मदद कर रही हैं। ईरान की आपात सेवा के मुताबिक घटनास्थल के लिए आठ एंबुलेंसों को भेजा गया है, लेकिन ख़राब मौसम होने की वजह से राहत दल को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति रईसी अजरबैजान में क़िज़ कलासी और खोदाफरिन बांध का उद्घाटन करने के बाद तबरेज शहर की तरफ जा रहे थे। बचाव दल के साथ मौजूद फार्स न्यूज़ के एक रिपोर्टर के मुताबिक़ भारी कोहरे की वजह से बचाव अभियान में मुश्किल आ रही है। रिपोर्टर के मुताबिक़ इस पहाड़ी और पेड़ों से भरे क्षेत्र में विज़िबिलिटी सिर्फ़ पांच मीटर तक की ही है। जहां हेलीकॉप्टर ने हार्ड लैंडिंग की है वह इलाक़ा तबरेज़ शहर से पचास किलोमीटर दूर वर्ज़ेक़ान शहर के पास है।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…