तारिक़ खान
डेस्क: रविवार को ग़ज़ा और इसराइल के बीच केरेम शेलोम चौकी पर हुए रॉकेट हमले में कम से कम दस लोग घायल हो गए हैं। ये हमला ग़ज़ा की तरफ़ से किया गया है। ये चौकी उन चुनिंदा रास्तों में से एक है जहां से ग़ज़ा के भीतर राहत सामग्री पहुंच रही है। ये हमला शांति वार्ता के खत्म होने के बाद हुआ है। इसराइली सैन्य बलों के मुताबिक़ दक्षिणी ग़ज़ा में रफ़ाह चौकी के पास से दस प्रोजेक्टाइल दागे गए। जहां से हमला हुआ वो जगह केरेम शेलोम चौकी से क़रीब 3.6 किलोमीटर दूर है।
हमास के नेता इस्माइल हानिये और इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने एक दूसरे को वार्ता के नाकाम रहने के लिए ज़िम्मेदार बताया है। इसी बीच इसराइल के तेल अवीव शहर में सरकार के ख़िलाफ़ व्यापक प्रदर्शन हुए हैं। प्रदर्शनकारी इसराइली सरकार से बंधकों को छुड़वाने की मांग कर रहे हैं। इसके पहले आज हमास के अधिकारी ने कहा है कि ‘शनिवार को कोई सहमति नहीं बन पाई, रविवार को एक और दौर की बातचीत शुरू होगी।’ हमास के एक और अधिकारी ने पहले कहा कि वो ऐसा कोई भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं करेंगे जिसमें ग़ज़ा में छिड़े युद्ध की समाप्ति की बात नहीं होगी।
वहीं दूसरी तरफ़ इसराइल की सरकार ये कहती रही है कि समझौता होता है या नहीं, वह रफ़ाह पर आक्रमण की अपनी योजना पर आगे बढ़ेगी। इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह शहर पर हमले की योजना बनाई है। रफ़ाह में 12 लाख से ज्यादा फ़लस्तीनियों ने शरण ले रखी है। ग़ज़ा में इसराइल के हमलों के चलते 34 हज़ार से ज़्यादा फ़लस्तीनियों की जान जा चुकी है।
तारिक आज़मी डेस्क: आज 15 नवम्बर को जब पूरा देश देव दीपावली मना रहा है,…
आफताब फारुकी डेस्क: स्पेन के उत्तर पूर्वी इलाके के ज़ारागोज़ा के नज़दीक एक केयर होम…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने बताया है कि पीसीएस-प्री की…
आदिल अहमद डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की गिरफ़्तारी के बाद…
अनिल कुमार डेस्क: शराब बंदी वाले राज्य बिहार में शराब से होने वाली मौतों का…
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…