आदिल अहमद
डेस्क: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर में आम आदमी पार्टी के स्थानीय पार्टी ऑफ़िस के बाहर प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार पर पहले कुछ लोगों ने स्याही फेंकी और फिर उन्हें चांटा मारा। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के डिप्टी पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि इस मामले में आम आदमी पार्टी की काउंसलर छाया शर्मा की शिकायत के बाद जांच जारी है।
इस सम्बन्ध में हिन्दुस्तान टाइम्स ने अपनी खबर में लिखा है कि कन्हैया कुमार के दफ़्तर के व्यक्ति ने नाम न बताने की गुज़ारिश पर इसे बीजेपी नेता मनोज तिवारी की साज़िश क़रार दिया है। वहीं दिल्ली बीजेपी नेता नीलकांत बक्शी ने ये कहते हुए इन आरोपों को ख़ारिज कर दिया है कि वोटरों की सहानुभूति पाने के लिए कन्हैया कुमार ने जानबूझकर ख़ुद पर हमला करवाया।
कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने घटना की निंदा की है और लिखा है कि ‘बीजेपी ऐतिहासिक हार की तरफ़ बढ़ रही है इसलिए इस तरह की हिंसा पर उतर आई है।’ उन्होंने लिखा, ‘उन्हें पता होना चाहिए कि कन्हैया कुमार कांग्रेस का बब्बर शेर है जो इस तरह की घटिया घटनाओं से घबराने वाले नहीं है।’ कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने कन्हैया कुमार का एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है कि ‘बीजेपी अपनी हार के डर से एक किसान परिवार के बेटे पर गुंडों को भेजकर हमले करवा रही है।’
वीडियो में कन्हैया कुमार कहते हैं, ‘ऐ साहब, गुंडा मत भेजिए। हमने तो आपकी पुलिस देखी है, आपका जेल देखा है। आपको जितनी कोशिश करनी है कर लीजिए। हम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं। जब अंग्रेज़ से नहीं डरे तो अंग्रेज़ों के चापलूस से भी नहीं डरेंगे।’
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…