National

संयुक्त पत्रकार वार्ता में बोले खड्गे ‘बुल्डोज़र चलाना भाजपा का काम’, उद्धव ने कहा ‘जेपी नड्डा कल आरएसएस को नकली कह देंगे तो आरएसएस पर भी बैन लगा सकते है’

मो0 कुमेल

डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के ‘बुलडोज़र’ वाले बयान पर पलटवार किया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि बुलडोज़र चलाना कांग्रेस का नहीं बल्कि बीजेपी सरकार का काम है। शुक्रवार को पीएम मोदी ने बाराबंकी में एक सभा संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस और एसपी की सरकार आने पर अयोध्या में राम मंदिर पर बुलडोज़र चलाया जाएगा।

खड़गे ने कहा, ‘बुलडोज़र चलाना उनकी सरकार का काम है। हमने कभी बुलडोज़र नहीं चलाया। ये भगवान का मंदिर ट्रस्ट की ओर से बनाया जा रहा है। ये भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम ख़ुद लोगों को भड़का रहे हैं। ये जो भड़काऊ भाषण देते हैं उस पर एक्शन होना चाहिए। चुनाव आयोग को इस पर एक्शन लेना चाहिए। जो चीज़ें हम नहीं कर सकते। जो चीज़ें मुमकिन नहीं हैं उनका नाम लेकर लोगों को भड़का रहे हैं।’

खड्गे ने कहा कि ‘हमारी सरकार आने के बाद हर चीज़ की सुरक्षा होगी। हमारी सरकार संविधान से चलेगी।’ मुंबई में खड़गे ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘जेपी नड्डा कल उठकर आरएसएस को भी नकली आरएसएस कह देंगे। वो आरएसएस पर भी बैन लगा सकते हैं।’

बताते चले कि कल शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘इनके लिए (कांग्रेस और एसपी) देश कुछ नहीं है, इनके लिए परिवार और पावर ही सबकुछ है। एसपी और कांग्रेस वाले पावर में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोज़र चला देंगे। ज़रा योगी जी से ट्यूशन लो कि बुलडोज़र कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना है।’

pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

40 mins ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

1 hour ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

2 hours ago