मो0 कुमेल
कानपुर: कानपुर के सचेंडी इलाके में रहने वाले अजय कमल की हत्या का राज़ जब खुला है तो पुलिस भी अचंभित रह गई। अजय की हत्या उसकी माशूका के घर वालो ने उसके दोस्त को मिला कर किया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने इस बात को कबूला है कि पहले उन्होंने तंत्र मंत्र से अजय की जान लेने की कोशिश किया, फिर एक्सीडेंट से जान लेने की कोशिश किया था। मगर दोनों में ही अजय बच गया।
बीती 17 मई को अजय जिस फैक्ट्री में काम करता था अचानक वहां से लौटते समय रास्ते से गायब हो गया। 18 मई को उसका शव हाइवे किनारे मिला। पुलिस ने तहकीकात शुरू की। इस दौरान अजय के घर वालों ने इस मामले में सीधे-सीधे आकृति के परिजनों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। 19 मई को पोस्टमार्टम के बाद बॉडी मिलते ही सचेंडी थाने के बाहर अजय के परिजनों ने प्रदर्शन भी किया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हुआ कि अजय की मौत गला दबाने से हुई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आकृति के पिता राज बहादुर, उसकी मां मीना, भाई शरद समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी पश्चिम विजय ढुल का कहना है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था। इससे राज बहादुर काफी नाराज थे। जिसके चलते अजय को रास्ते से हटाने की प्लानिंग की गई।
प्लान के मुताबिक इस साजिश में महावीर नाम के शख्स को भी शामिल किया गया। इसके लिए उसे बाकायदा 30 हजार रुपए दिए गए। इस हत्याकांड में एक महिला का भी रोल था। महिला ने अजय के बारे में सारी जानकारी राज बहादुर को दी थी। ऐसा उसने क्यों किया इसकी जांच जारी है।
महावीर और वो महिला अजय के पड़ोस में रहते थे। महावीर ने अजय से दोस्ती की। इसके बाद अजय के बारे में जानकारी आकृति के भाई शरद को दे दी। 17 मई को शरद और उसके पिता ने अजय को कार में खींच लिया। उसका अपहरण किया और फिर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसके शव को एक शोरूम के पास हाइवे पर फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, इसमें पांच लोग पकड़े गए हैं। पड़ोसी महिला अभी तक फरार है।
माही अंसारी वाराणसी: पर्यावरण संरक्षण के लिए योगी सरकार विभिन्न उपायों पर जोर दे रही…
ए0 जावेद वाराणसी: छठ पूजा का महापर्व इस वर्ष 5 नवंबर से शुरू हो रहा…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर कर्मियों की एक बड़ी लापरवाही…
माही अंसारी डेस्क: कनाडा के टोरंटो के ब्रैम्पटन इलाक़े में स्थित एक हिंदू मंदिर के…
आफताब फारुकी डेस्क: सोमवार सुबह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मार्चुला में यात्रियों से भरी बस…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश सरकार ने जंगली जानवरों के हमले में मारे जाने वाले…