तारिक़ खान
डेस्क: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में हुई सात आदिवासी लड़कियों के साथ कथित रेप के मामले में प्रशासन ने सोमवार को मुख्य अभियुक्त ब्रिजेश के घर पर बुलडोजर चलाया है। इसके अलावा तीन अन्य अभियुक्तों के घर पर भी बुलडोजर चलाया गया है। इस मामलें में 9 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है जिसे 7 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देनी है।
इन लड़कियों को बताया जाता था कि उन्हें लेने के लिये एक लड़का मोटर साइकिल से आएगा जो उन्हें टीचर तक पहुंचा देगा। इस मामले में पीड़िता एसटी वर्ग से आती हैं। निशाना भी उन्हें ही बनाया गया जिन्हें स्कॉलरशिप मिलनी थी। घटना के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस पर कड़ी कारवाई की बात कही है। पूरा मामला एक पीड़िता की शिकायत के बाद सामने आया है। जिसके बाद मुख्य आरोपी को पकड़ा गया।
इसके बाद अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी भी सामने आई। अभी तक 4 छात्राओं ने ही शिकायत दर्ज कराई है। लेकिन पीड़िताओं की संख्या उससे भी अधिक हो सकती है। इसे लेकर पुलिस जांच कर रही है। यह मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार की साइबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। साइबर पुलिस ने एडवाइज़री में कहा है कि ‘बदमाश इन दिनों महिला, बुजुर्ग, बच्चों व कम्प्यूटर की आवाज में बात कर किसी भी तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में अनजान कॉल को इग्नोर किया जाना चाहिए।’
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…