मो0 कुमेल
डेस्क: गुरुग्राम में एक महिला ने बेहद मामूली बात का ऐसा बतंगढ़ खड़ा किया कि बात मारपीट और फिर हत्या तक जा पहुँची। आरोप है कि महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। हत्या की इस वारदात में महिला का साथ उसके भाई ने दिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और भाई की तलाश में जुटी हुई है।
असल में विक्की के भाई ने ही पुलिस को इत्तेला दी कि किसी ने उसके भाई विक्की की हत्या कर दी है। मौके पर पहुँची पुलिस ने जब विक्की की लाश को देखा तो उसके सिर और गरदन पर किसी वजनी चीज से वार के गहरे घाव थे। मौका-ए-वारदात का मोआएना करने पर पुलिस को समझते देर नहीं लगी की हत्या एक फ्राइंग पैन से पीट-पीट कर की गई है। पुलिस ने मौके से आला-ए-कत्ल यानी वो तवा भी बरामद कर लिया।
तफ्तीश में पता लगा कि विक्की को मरा देखकर निशा उसका मोबाइल लेकर अपने भाई के साथ मौके से फरार हो गई। निशा तो पुलिस की पकड़ में आ गई लेकिन उसका भाई अब भी फरार है। पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आस पास के लोगों से विक्की के बारे में पता लगाना शुरू किया। उसी दौरान पुलिस को 34 साल की निशा उर्फ नीतू के बारे में पता चला। खुलासा हुआ कि निशा और विक्की रिलेशनशिप में थे और लिव इन पार्टनर के तौर पर रह रहे थे।
तब पुलिस ने निशा की तलाश शुरू की। थोड़ी सी भागा दौड़ी के बाद रविवार को घाटा गांव के पास से पुलिस ने निशा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को निशा के कब्जे से विक्की का मोबाइल भी मिल गया। इसके बाद पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने निशा ने अपने गुनाह कबूल कर लिया। खुलासा हुआ कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को निशा अपने भाई के साथ विक्की के कमरे पर पहुँची। पहले तो विक्की और निशा के भाई ने बैठकर शराब पी और उसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। तभी निशा ने विक्की पर हमला कर दिया और हाथ आए फ्राइंग पैन से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। ये हमला इतना जबरदस्त था कि विक्की वहीं ढेर हो गया।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…