शफी उस्मानी
डेस्क: कांग्रेस सांसद और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में फिर दोहराया है कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आई तो आरक्षण की सीमा को 50 फ़ीसदी से आगे बढ़ा दिया जाएगा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा, ‘आपके लोग आदिवासियों पर पेशाब क्यों करते हैं, आपके लोग संविधान को क्यों रद्द करना चाहते हैं, आपके लोग आरक्षण क्यों ख़त्म करना चाहते हैं?’
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘वो छीनने की बात कर रहे हैं, हम आरक्षण को 50 फ़ीसदी से ज़्यादा कर देंगे। आज 50 फ़ीसदी की लिमिट है, हम इसे रद्द करके आपका आरक्षण, ग़रीबों का आरक्षण बढ़ाएंगे।’ बीजेपी के लोकसभा चुनाव के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने का नारा देने के बाद विपक्षी दल ये प्रचार कर रहे हैं कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह संविधान को बदल देगी।
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार ये ज़ोर देकर दोहराया है कि उनकी सरकार का इरादा संविधान में बदलाव का नहीं है। आरक्षण का सवाल अहम हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों से बार-बार ये कहा है कि जब तक वो प्रधानमंत्री हैं, आरक्षण को कुछ नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ये आरोप भी लगाए हैं कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देकर दलितों और पिछड़े का हक़ मारना चाहती है। मोदी ने कहा है कि जब तक वो प्रधानमंत्री हैं, भारत में मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…