शफी उस्मानी
डेस्क: कांग्रेस सांसद और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में फिर दोहराया है कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आई तो आरक्षण की सीमा को 50 फ़ीसदी से आगे बढ़ा दिया जाएगा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा, ‘आपके लोग आदिवासियों पर पेशाब क्यों करते हैं, आपके लोग संविधान को क्यों रद्द करना चाहते हैं, आपके लोग आरक्षण क्यों ख़त्म करना चाहते हैं?’
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘वो छीनने की बात कर रहे हैं, हम आरक्षण को 50 फ़ीसदी से ज़्यादा कर देंगे। आज 50 फ़ीसदी की लिमिट है, हम इसे रद्द करके आपका आरक्षण, ग़रीबों का आरक्षण बढ़ाएंगे।’ बीजेपी के लोकसभा चुनाव के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने का नारा देने के बाद विपक्षी दल ये प्रचार कर रहे हैं कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो वह संविधान को बदल देगी।
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार ये ज़ोर देकर दोहराया है कि उनकी सरकार का इरादा संविधान में बदलाव का नहीं है। आरक्षण का सवाल अहम हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों से बार-बार ये कहा है कि जब तक वो प्रधानमंत्री हैं, आरक्षण को कुछ नहीं होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ये आरोप भी लगाए हैं कि कांग्रेस मुसलमानों को आरक्षण देकर दलितों और पिछड़े का हक़ मारना चाहती है। मोदी ने कहा है कि जब तक वो प्रधानमंत्री हैं, भारत में मुसलमानों को धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं मिलेगा।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…