Politics

बोले पीएम मोदी ‘जहाँ कांग्रेस है, वहा समस्याए है, जहाँ भाजपा है वहाँ समाधान है’

आदिल अहमद

डेस्क: पंजाब के जालंधर में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा है कि देश ये समझ चुका है कि जब तक कांग्रेस है तब तक सिर्फ समस्याएं हैं। पीएम मोदी गुरुवार को भी पंजाब के दौरे पर थे। इस दौरान बीते 100 दिन से एमएसपी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने कई स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन किए।

पीएम मोदी ने कहा, ‘देश भी समझ रहा है कि जब तक कांग्रेस है। तब तक समस्याएं, समस्याएं और सिर्फ समस्याओं का ही सिलसिला है। जहां कांग्रेस है, वहां समस्याएं हैं। जहां बीजेपी है, वहां समाधान है।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘इसलिए पूरा देश कह रहा है कि चार जून को 400 पार।’ पीएम मोदी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पंजाब के भविष्य को दांव पर लगा रही हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘ड्रग्स हमारे युवाओं का भविष्य निगल रहा है, अपराधियों को राज्य सरकार से संरक्षण मिल रहा है। आज पंजाब में विकास ठप्प है, किसान परेशान हैं। और ये इंडी गठबंधन वाले अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।’ पीएम मोदी के पंजाब दौरे से पहले किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया है कि ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पूंजीपती मित्रों के 16 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया, लेकिन किसानों का एक रुपए भी माफ नहीं किया।’

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

1 day ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

1 day ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

2 days ago