मो0 कुमेल
कानपुर: उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को सोशल मीडिया पर फर्जी वोटिंग से जुड़े एक कथित वायरल वीडियो के सिलसिले में एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। इस वीडियो में युवक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के उम्मीदवार के लिए कथित तौर पर आठ बार मतदान करते देखा जा सकता है। आरोपी भाजपा से जुड़े एक ग्राम प्रधान का बेटा बताया जा रहा है।
मालूम हो कि फर्रुखाबाद लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण में 13 मई को मतदान हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस कथित वीडियो को भी इसी तारीख का बताया जा रहा है, जिसमें युवक कई बार भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद मुकेश राजपूत के लिए ईवीएम पर मतदान करते दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में युवक आठ बार ईवीएम दबाते और हर एक गिनते देखा जा सकता है। नाबालिग होने के चलते आरोपी के नाम को गुप्त रखा है।
इस मामले में एटा जिले के नयागांव पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 171-एफ और 419 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 128, 132 और 136 के तहत एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। ज्ञात हो कि फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र में फर्रुखाबाद जिले के चार विधानसभा क्षेत्र और एटा जिले की एक विधानसभा सीट अलीगंज शामिल है। घटना एटा के अलीगंज के गांव खिरिया पमारान की है।
इसे लेकर फर्रुखाबाद से समाजवादी पार्टी उम्मीदवार नवल किशोर शाक्य ने फर्रुखाबाद एवं एटा के जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर इस बूथ पर दोबारा मतदान कराने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में खिरिया पमारान गांव के प्रधान अनिल ठाकुर के बेटे पर दूसरों की पर्ची छिनकर वोट डालने का आरोप लगाया था। शाक्य ने बूथ पर दोबारा मतदान कराने की मांग करते हुए कहा, ‘ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी दिनेश ठाकुर ने ‘फर्जी मतदान’ में उनकी मदद की है।’
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…