मो0 कुमेल
कानपुर: 14 साल पहले कानपुर की सपना ने ख्वाब देखा था राहुल के साथ अपनी जिंदगी एक जन्म नहीं बल्कि अगले 7 जन्मो तक बिताने की। परिवार का विरोध होने के बावजूद भी सपना ने राहुल से लव मैरेज किया। सब कुछ खुशहाली से गुज़र रहा था। राहुल और सपना के दो बच्चे थे। परिवार खुश था। सपना एक भजन गायिका थी। धीरे धीरे करके सपना की भजन गायिकी ने उसको मशहूर कर दिया।
कानपुर के नौबस्ता इलाके में रहने वाली सपना तिवारी ज्यादातर माता के जगरातों में भजन गाती थीं। उनकी प्रतिष्ठा बढ़ती जा रही थी। सैकड़ों लोग सपना से मिलते जुलते थे लेकिन पति राहुल तिवारी को लोगों को उनसे मिलना गवारा नहीं था। राहुल पत्नी की कामयाबी देखकर अंदर ही अंदर सपना से जलने लगा था। इसी चक्कर में उसने दारू पीकर सपना को मारना पीटना भी शुरू कर दिया था।
गुरुवार रात राहुल ने सपना तिवारी को इतनी बेरहमी से मारा कि वह बुरी तरह घायल हो गईं। इसके बाद परिजन सपनों को हाईलाइट अस्पताल ले गए लेकिन जहां उनकी मौत हो गई। हैरानी तो यह है पत्नी की हत्या करने के बाद राहुल तिवारी अपने बच्चों को लेकर घर से फरार हो गया। वही राहुल के माता पिता भी फरार है। पुलिस मामले में राहुल की गिरफ़्तारी हेतु दबिश दे रही है।
घटना के सम्बन्ध में एसीपी नौबस्ता संजय सिंह का कहना है सपना के पिता ने अपनी बेटी की हत्या के लिए उसके पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पति बच्चों को लेकर फरार हो गया है। रिपोर्ट लिखकर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पति की तलाश की जा रही है। पति राहुल के साथ उसके परिजन मां-बाप भी घर से फरार हो गए हैं।
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…
आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
तारिक आज़मी डेस्क: झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावो के नतीजो का रुझान सामने आने के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक मंदिर के पास की कथित…
ईदुल अमीन डेस्क: ओडिशा के बोलांगीर ज़िले में एक आदिवासी महिला को मल खिलाने और…
मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…