National

हरियाणा में बोले राहुल गाँधी ‘पीएम मोदी के छवि का गुब्बारा फट गया’

आदिल अहमद

डेस्क: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी की छवि का गुब्बारा फट गया है। उन्होंने कहा, ‘इनकी जो छवि थी, ये खत्म हो गई है। ये बची नहीं है। गुब्बारा फट गया है। धड़ाक से गया।’

राहुल गाँधी ने कहा कि ‘अब जो मैं भी चाहता हूं, नरेंद्र मोदी के मुंह से बुलवा सकता हूं। आप मुझे बोलो कि क्या बुलवाना है, मैं बुलवाता हूं। पहले मैंने कहा कि मोदी जी दस साल आपने अदानी-अंबानी का नाम नहीं लिया। अब आप अपने एक भाषण में अदानी अडानी का नाम लो। दो दिन बाद नरेंद्र मोदी जी कहते हैं कि टेंपो में अदानी अंबानी कांग्रेस पार्टी को पैसा दे रहा है।’

राहुल गांधी ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी जी आपको कैसे मालूम की टेंपो में पैसा दे रहा है। अगर आपको मालूम है तो आपने अपने मित्रों की सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स वालों से जांच क्यों नहीं करवाई।’ राहुल गांधी बीते दिनों भी ये कह चुके हैं कि अब वो जो चाहें नरेंद्र मोदी से बुलवा सकते हैं।

pnn24.in

Share
Published by
pnn24.in

Recent Posts