National

रायबरेली में बोले राहुल गाँधी ‘मोदी और भाजपा ने अमेठी और रायबरेली से जितना छीना है, उससे ज्यादा मैं वापस लौटाऊंगा’, बोली सोनिया ‘आपको अपना बेटा दे रही हु, राहुल आपको निराश नहीं करेगा’

मो0 शरीफ  

कानपुर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में शुक्रवार को रैली की। इस रैली का वीडियो राहुल गांधी के हैंडल से शेयर करते हुए लिखा गया, ‘आज मैं अमेठी और रायबरेली से वादा करता हूं। नरेंद्र मोदी और भाजपा ने जितना आपसे छीना है, मैं उससे ज्यादा आपको वापस लौटाऊंगा। हम अमेठी और रायबरेली को एक बार फिर से रोज़गार का केंद्र बनाएंगे।’

रैली में राहुल गांधी ने कहा, ‘बीजेपी ने अमेठी का नुकसान किया है। आपसे फूड पार्क छीना, एके-47 की फैक्ट्री थी, उसका कॉन्ट्रेक्ट छीना। पब्लिक सेक्टर की फैक्ट्री का निजीकरण कर रहे हैं। आईआईआईटी छीन लिया। जो भी हमने यहां दिया, वो नरेंद्र मोदी ने छीनने की कोशिश की। हम चाहते हैं कि अमेठी चमकता हुआ सितारा रहे। जो पहले विकास होता था, वही होगा। जो रायबरेली के लिए होगा, वही आपके लिए भी होगा। मैं वादा करता हूं कि जो रायबरेली में आएगा, वही अमेठी में आएगा।’

राहुल कहते हैं, ‘बहुत काम किया हमने यहां पर। नेशनल हाईवे का जाल मैंने फैलाया। अमेठी को बाक़ी देश से जोड़ा।’ अपनी उपलब्धियों को गिनवाते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘एक बात तो तय है कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। गारंटी करके कह रहा हूं कि फूड पार्क यहां लगेगा। मैं लगाऊंगा।’

इस सभा में सोनिया गांधी ने कहा, ‘मैं आज आपको अपना बेटा सौंप रही हूं। जैसे आपने मुझे अपना माना, वैसे ही राहुल को अपना मानकर रखना है। राहुल आपको निराश नहीं करेंगे। मुझे खुशी है कि आज काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है। मैं हृदय से आपकी आभारी हूं। 20 साल से एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है। ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है।’

राहुल गांधी ने इस मौके का वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यह पल मेरे लिए बहुत ही भावुक कर देने वाला था! मां ने रायबरेली की 100 वर्षों की सेवा की परंपरा का ध्वज आज मुझे भरोसे के साथ सौंप दिया। मैं गर्व के साथ यह ज़िम्मेदारी स्वीकार करता हूं और वादा करता हूं कि मां के कहे एक-एक शब्द का मान रखूंगा।’

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

13 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

13 hours ago