एच0 भाटिया
डेस्क: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और आप पार्षद छाया शर्मा के साथ मारपीट और बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने अजय कुमार उर्फ रणबीर भाटी को अरेस्ट कर लिया है। आरोपी उस्मानपुर का रहने वाला है। इस केस के दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323/341/354/506/34 के तहत केस दर्ज किया था। हालांकि मौके पर एक अन्य आरोपी भी पकड़ा गया था।
इसके बाद हंगामा हो गया था। इसी दौरान आम आदमी पार्टी की महिला पार्षद छाया शर्मा के साथ भी बदसलूकी हुई थी। महिला पार्षद ने पुलिस में शिकायत दी थी। इसी आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पार्षद छाया शर्मा ने इस बाबत जो लिखित शिकायत दी है, उसके मुताबिक कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार 4 पुश्ता, स्वामी सत्यनारायण भवन, न्यू उस्मानपुर स्थित आप कार्यालय में एक बैठक में थे। ये बैठक आप पार्षद छाया शर्मा ने आयोजित की थी। बैठक के बाद जब छाया शर्मा कन्हैया को छोड़ने के लिए नीचे आईं, तभी कुछ लोग आए और कन्हैया के गले में माला डाल दी। माला पहनाने के बाद कुछ लोगों ने कन्हैया पर स्याही फेंक दी।
कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारा गया और उनके साथ मारपीट की कोशिश की गई। जब छाया शर्मा ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया और धमकी दी। AAP पार्षद छाया शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा था, ‘मेरी चुन्नी पकड़कर कोने में ले गए। इसके बाद मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी।’ उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के कैंडिडेट कन्हैया कुमार हैं, जबकि बीजेपी की ओर से इस सीट पर मनोज तिवारी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…