Crime

अपने आशिक के साथ रहने के लिए रुपाली ने उजाड़ लिया खुद का सुहाग, पत्नी रुपाली ने पति गणेश के पैसो से सुपारी देकर करवाया गणेश का क़त्ल

आफताब फारुकी

डेस्क: महाराष्ट्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। महाराष्ट्र के छत्रपति शम्भाजी नगर में एक क़त्ल का खुलासा जब महाराष्ट्र पुलिस ने किया तो वह भी चौक गई। यह क़त्ल किसी और ने नहीं बल्कि मृतक की पत्नी ने अपने आशिक के साथ ज़िन्दगी गुज़र करने के लिए करवाया था। पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित कुल 5 को गिरफ्तार किया है।

घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार 4 मई को सिडको परिसर में पुलिस को गणेश दराखे की लहूलुहान लाश मिली थी। गणेश का शव वॉकिंग ट्रैक पर पड़ा मिला था। वारदात की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और जांच शुरु कर दी। कत्ल के इस मामले में संभाजीनगर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि मृतक के पास किसी भी किस्म का पहचान पत्र नहीं मिला था। यही वजह थी कि शव की पहचान भी नहीं हो रही थी।

पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि मरने वाले का नाम गणेश दराखे है। पुलिस को मुखबिरों से पता चला कि गणेश ने हाल ही में एक मकान बेचा था। पुलिस को ये भी जानकारी मिली कि गणेश की पत्नी पारुल के एक युवक से रिश्ते हैं। पुलिस ने रुपाली के कॉल डिटेल्स खंगाले तो कत्ल के पहले और बाद में उसकी कई बार प्रेमी सुपदु गायकवाड से बात हुई थी। इसी शक की बिनह पर पुलिस ने गणेश की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो पता चला की बीवी ने ही अपने पति के कत्ल की सुपारी दी थी।

संभाजीनगर पुलिस के अनुसार यह हत्या गणेश दराखे की पत्नी रुपाली ने सुपारी देकर कराई थी। कत्ल का मकसद बेहद चौंकाने वाला सामने आया। गणेश की पत्नी ने खुलासा किया कि हाल ही में गणेश ने एक मकान बेचा था। गणेश की पत्नी बेचे गए मकान के रुपए को लेकर प्रेमी के साथ जिंदगी गुजारना चाहती थी। 21 लाख में बाइक मकान का एडवांस आठ लाख रुपये मिले थे और बाकी के पैसे आना बाकी थे। घर की बिक्री से मिले रुपयों में दो लाख रुपए रुपाली ने अपने प्रेमी सुपदु गायकवाड़ को अपने ही पति की हत्या करने के लिए दे दिया।

हत्या की सुपारी लेने वाले अमोल चौधरी और उसके दो साथियों को ये पैसे पहुंचा दिए गए। जिसके बाद गणेश की हत्या की योजना बनाई गई। बीती शनिवार की सुबह जब गणेश काम के लिए के अपने घर से बाहर निकला तो उसके गले पर तीन आरोपियों ने तेजधार हथियार से वार कर दिया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। गणेश के शव को एक वाकिंग ट्रेक पर फेंक कर आरोपी फरार हो गए। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की तफ्तीश पुलिस कर रही है।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

29 mins ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

49 mins ago

बेल्थरारोड (बलिया) की प्रमुख खबर उमेश गुप्ता के संग

गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…

3 hours ago