Crime

शर्मनाक…! छोटा हरिद्वार में महिला के चेंजिग रूम में कैमरा लगा कर वीडियो देखता था महंत मुकेश गोस्वामी, कैमरे पर पड़ी एक महिला की नज़र तो हुआ इस डर्टी गेम का ‘द एंड’

सरताज खान

लोनी: छोटा हरिद्वार नाम से मशहूर गाज़ियाबाद के गंगानगर घाट स्थित महिलाओं के चेंजिग रूम में कैमरा होने की जानकारी ने इलाके में हडकंप मचा दिया। इस घटना के सामने आने के बाद गंगनहर घाट स्थित प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इस खुलासे के बाद महंत फरार हो गया है और वही महंत मुकेश गोस्वामी के कमरे पर प्रशासन ने बुलडोज़र चला दिया है।

गाज़ियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित गगनहर घाट को छोटा हरिद्वार के नाम से भी जाना जाता है। यहाँ एक प्राचीन शनि मंदिर है जहा का महंत मुकेश गोस्वामी है। यहां बड़ी संख्या में लोग स्नान करने आते हैं। आरोप है कि यह सीसीटीवी कैमरा महिलाओं के चेंजिंग रूम में लगा था, जिसका मुंह नीचे की ओर था। इस कैमरे को एक महिला ने देखा और तुरंत इसकी शिकायत कर दी। जांच में पता चला कि यह कैमरा महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल फोन से जुड़ा था।

महिलाओं के चेंजिंग रूम में कैमरा मिलने की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। जांच के दौरान पुलिस को पांच दिनों का डेटा मिला, जिसमें महिलाओं के कपड़े बदलने के वीडियो थे। पुलिस के मुताबिक यह कैमरा काफी समय से वहां लगा हुआ था। इस घटना के सामने आते ही महंत मौके से फरार हो गया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

महंत के खिलाफ पहले से ही कुछ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गाजियाबाद जिलाधिकारी के निर्देश पर सिंचाई विभाग द्वारा महंत द्वारा बनाई गई अवैध दुकानों को भी बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया है। इस घटना पर डीसीपी देहात विवेक चंद्र यादव ने कहा कि जैसे ही यह मामला उनके संज्ञान में आया, तुरंत जांच शुरू कर दी गई। महंत अपने मोबाइल पर सीसीटीवी की लाइव फुटेज देखता था। पुलिस को डीवीआर से पांच दिन का डेटा मिला है। फिलहाल महंत फरार हैं और उनकी कुछ अवैध दुकानें ढहा दी गई हैं।

pnn24.in

Recent Posts