UP

हाई कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद सपा नेता आज़म खान की पत्नी तजीन फातिमा हुई जेल से रिहा

एच भाटिया

रामपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी नेता आज़म ख़ान की पत्नी तज़ीन फ़ातिमा ज़मानत मिलने के बाद बुधवार को जेल से रिहा हो गई हैं। तज़ीन फ़ातिमा को बेटे अब्दुल्लाह के फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सज़ा हुई थी। तज़ीन अक्तूबर 2023 से रामपुर जेल में बंद थीं।

हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद तज़ीन फ़ातिमा बुधवार को जेल से रिहा हो गईं। उनके पति आज़म ख़ान और बेटे अब्दुल्लाह आज़म अभी भी जेल में ही हैं। 18 अक्तूबर 2023 को समाजवादी पार्टी नेता आज़म ख़ान को बेटे अब्दुल्लाह के फ़र्ज़ी जन्म प्रमाण पत्र मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सात साल की सज़ा सुनाई थी।

उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह भी इस मामले में अभियुक्त थे और उन्हें भी सात-सात साल की सज़ा सुनाई गई थी। रामपुर की स्थानीय अदालत ने सभी को फ़र्ज़ीवाड़े का दोषी पाया था। आज़म ख़ान सीतापुर जेल में बंद हैं जबकि अब्दुल्लाह हरदोई जेल में हैं। तज़ीन को रामपुर जेल में रखा गया था।

शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने आज़म ख़ान को दोषी क़रार देने के फ़ैसले पर रोक लगा दी थी जबकि उनकी पत्नी तज़ीन फ़ातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आज़म की सज़ा को निलंबित कर दिया था। हाई कोर्ट ने दोनों को ज़मानत भी दे दी थी। अभी आज़म ख़ान और अब्दुल्लाह आज़म की रिहाई अभी नहीं हो पाई है क्योंकि उनके ख़िलाफ़ कई और मामले चल रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

13 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

14 hours ago