फारुख हुसैन
डेस्क: प्रेमी युगल आज कल क्या कर गुज़रे कुछ कहा नही जा सकता है। इश्क कब कातिल बन बैठे इसका भरोसा ही नही बचा है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर में सामने आया, जहा पिज़्ज़ा हब में एक प्रेमी युगल पिज़्ज़ा खाने आये। पिज़्ज़ा हब में प्राइवेट रूम भी उपलब्ध है। प्रेमी युगल ने प्राइवेट रूम लिया और कुछ देर बाद प्रेमी निकल कर चला गया मगर प्रेमिका बाहर नही आई। मालिक को शक होने पर जब उसने रूम के अन्दर देखा तो प्रेमिका की लाश रूम के अन्दर बने वाशरूम में पड़ी थी।
कमरे के बाथरूम में लड़की की लाश पड़ी थी और उसके गले पर चोट के निशान थे। जिससे ये साफ तौर पर लग रहा था कि लड़की को गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया गया है। लाश मिलने के बाद पुलिस को खबर की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तफ्तीश शुरु कर दी गई। तफ्तीश में ये बात सामने आई कि मृत लड़की का नाम नैंसी था और वो एक प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स की नौकरी करती थी।
मिली जानकारी के अनुसार नैंसी का शुभम नाम के लड़के के साथ अफेयर चल रहा था। नैंसी से शुभम हॉस्पिटल में मिलने आया और फिर दोनों पिज्जा खाने के लिए पास के ही पिज्जा हब में चले गए। जिस पिज्जा हब में ये दोनों पिज्जा खाने गए थे वहां कमरे बने हुए हैं। पिज्जा हब का मैनेजर प्रति घंटे के हिसाब से कमरे किराए पर देता है।
कमरे के अंदर ही बाथरुम भी बना है। वहां जाकर अपना आधार कार्ड दिखाकर दोनों ने एक कमरा ले लिया और कमरे में चले गए। करीब 1 घंटे बाद मैनेजर ने देखा की शुभम कमरे से बाहर निकला। काउंटर पर ये कहते हुए कि उसे कुछ जरूरी काम है वो थोड़ी देर में वापस आएगा। ये कहकर वो चला गया। काफी देर हो जाने के बाद भी जब शुभम वापस नही आया और ना ही नैंसी कमरे से बाहर आई।
ऐसे में पिज़्ज़ा हब के मैनेजर को कुछ अटपटा लगा तो उसने कमरे में जाकर देखा। कमरे के बाथरुम में नैंसी की लाश पड़ी हुई थी। नैंसी के गले पर चोट के निशान थे। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके शुभम की तलाश में लग गई है। शुभम अभी फरार बताया जा रहा है। दुसरे तरफ पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…
फारुख हुसैन डेस्क: सोमवार यानी आज से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया…
आफताब फारुकी डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया…
ईदुल अमीन डेस्क: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक कांगो के दक्षिण में स्थित गोमा शहर पर एम23 विद्रोहियों…
अजीत कुमार डेस्क: दिल्ली की आप सरकार ने पड़ोस की हरियाणा सरकार पर पानी को…