प्रमोद कुमार
डेस्क: भाजपा नेता संबित पात्रा का एक बयान अचानक ही मीडिया की भले सुर्खियाँ न बटोर पाया हो, मगर विपक्ष को हमलवार कर गया है। इस बयान में संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त कह दिया। जिसके बाद पूरा विपक्ष ही संबित पात्रा के इस बयान पर हमलावर है। संबित पात्रा ने मामला उछलने के बाद इस पर ट्वीट कर सफाई भी दिया है।
20 मई को मीडिया से बात करते हुए संबित पात्रा ने ‘भगवान’ जगन्नाथ को प्रधानमंत्री मोदी का भक्त कह दिया। इसी पर विपक्षी दलों ने उन्हें घेर लिया। विपक्ष इसे जगन्नाथ का अपमान बता रहा है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी पात्रा के बयान पर आपत्ति जताई। आलोचना के बाद संबित पात्रा ने सफाई भी दी। कांग्रेस पार्टी ने भी संबित पात्रा का वीडियो शेयर करके संबित पात्रा को घेरा है।
कांग्रेस ने ट्वीटर पर वीडियो पोस्ट करते हुवे लिखा है कि इससे करोड़ों भक्तों की आस्था को चोट पहुंची है। पार्टी ने पात्रा से माफी की मांग की है। कांग्रेस ने लिखा, ‘BJP नेता संबित पात्रा का कहना है कि महाप्रभु भगवान श्री जगन्नाथ नरेंद्र मोदी के भक्त हैं। यह महाप्रभु का घोर अपमान है। इस बयान से करोड़ों भक्तों की आस्था को चोट पहुंची है। मोदी भक्ति में लीन संबित पात्रा को यह पाप नहीं करना चाहिए था। इस घृणित बयान के लिए खुद नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए।’
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने सोशल मीडिया पर संबित और भारतीय जनता पार्टी को घेरा है। उन्होंने ‘X’ पर लिखा, ‘महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के स्वामी हैं। उन्हें किसी मनुष्य का भक्त कहना भगवान का अपमान है। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं और दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और उड़िया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। भगवान जगन्नाथ उड़िया अस्मिता के सबसे महान प्रतीक हैं।‘
उन्होंने आगे लिखा कि ‘भगवान को दूसरे इंसान का भक्त कहना निंदनीय है। मैं भाजपा के पुरी से लोकसभा उम्मीदवार द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करता हूं। और भाजपा से भगवान को किसी भी राजनीतिक बयानबाजी से ऊपर रखने की अपील करता हूं। ऐसा करके आपने उड़िया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे और इसकी निंदा करेंगे।’
नवीन पटनायक के आरोप लगाने के 15 मिनट के भीतर संबित पात्रा ने उन्हें जवाब भी दे दिया। संबित ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी। जानबूझकर मामले को तूल न दिया जाए। उन्होंने लिखा, ‘आज पुरी में पीएम मोदी के रोड शो की भारी सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। हर जगह मैंने कहा कि मोदी भगवान जगन्नाथ के “भक्त” हैं। एक चैनल से बात करने के दौरान गलती से मैंने इसका उलटा बयान दे दिया। मैं जानता हूं कि आप भी ये बात समझते हैं। किसी बेतुकी बात को मुद्दा न बनाएं। हम सभी की कभी-कभी जुबान फिसल जाती है।’
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…