आफताब फारुकी
डेस्क: बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के ख़िलाफ़ नाबालिग बेटी के साथ कथित यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली महिला की बेंगलुरु के निजी अस्पताल में मौत हो गई है। 54 साल की थी और उसको सांस लेने में तकलीफ़ की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 14 मार्च को मृतका ने आरोप लगाया कि वो कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा के पास मदद मांगने गई थीं और उन्होंने उनकी (मृतका की) नाबालिग बेटी का कथित यौन उत्पीड़न किया।
इस मामले में नेनो अस्पताल के डॉक्टर जीआर मोहन ने मीडिया को दिए बयान में कहा है कि ‘हमने ऑक्सीजन मुहैया करवाने की सामान्य प्रक्रिया का पालन किया। लेकिन भर्ती होने के करीब़ एक घंटे बाद उनकी मौत हो गई।’ डॉक्टर मोहन ने कहा है कि अस्पताल ने परिवार से पूछा है कि क्या वो एमएलसी फाइल करना चाहते हैं। लेकिन परिवार ने इससे इंकार किया। ममता सिंह किडनी और फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थीं।
मृतका ने आरोप लगाया था कि उन्होंने जब दो फरवरी, 2024 को बीएस येदियुरप्पा से मुलाक़ात की, तब उन्होंने उनकी नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न किया था। बीएस येदियुरप्पा पर पॉक्सो की धारा 8 और आईपीसी की धारा 354 के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। मृतका ने वकील एस बालन से आज शाम को मुलाकात करने के लिए वक्त लिया था।
एस बालन ने मीडिया को बताया है कि ‘उन्होंने (मृतका मुवक्किल) ने शनिवार को मिलने का वक्त लिया था। उनका कहना था कि उनके वकील ठीक से केस हैंडल नहीं कर रहे हैं। मैंने उन्हें आज आने के लिए कहा था। लेकिन अभी मालूम चला कि रविवार रात उनका निधन हो गया।’
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…