ईदुल अमीन
डेस्क: गोशाला में काम करने वाले एक कर्मचारी को शराब माफियाओं ने लाठी से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को वारदात के 2 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक नाबालिग को डिटेन भी किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक के साथ मारपीट करने वाले शराब माफियाओं को शक था कि मृतक रामेश्वर वाल्मीकि उनका कारोबार चौपट कर रहा है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे बर्बरता देख कर रूह भी काँप जाए।
पुलिस ने बताया कि बलौदा गांव में शराब ठेका कर्मचारियों और अवैध शराब बनाने वालों के बीच में रंजिश है। अवैध शराब बनाने वालों की वजह से ठेका चलाने वाले लोगों को आर्थिक नुकसान होता है। इसी को लेकर आरोपियों को गौशाला में काम करने वाले रामेश्वर पर अवैध शराब बनाने को लेकर शक था। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने रामेश्वर का उसके घर के बाहर से किडनैप किया और उसे एक हवेली में लेकर बर्बरता से मारपीट की। जिसमें उसकी मौत हो गई।
शराब माफियाओं की ओर से पीड़ित रामेश्वर की बर्बरता से पीट पीटकर हत्या करने का वीडियो सामने आया। इसके बाद पुलिस में कार्रवाई करते हुए दीपेंद्र उर्फ चिंटू, प्रवीण कुमार उर्फ पीके, सुभाष उर्फ़ चिंटू, सतीश उर्फ सुख निवासी बलौदा, प्रवीण उर्फ बाबा निवासी पुरी का थाना सूरजगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से चार आरोपियों के खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। इसके अलावा दीपेंद्र सूरजगढ़ पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई हैं।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…