तारिक़ आज़मी
वाराणसी: वह अपनी रोज़ी रोटी लोगो को भवन के निर्माण का ठेका दिलवा कर कमीशन लेकर चलाता था। उसके कमाई से उसके परिवार का भरण पोषण हो रहा था। ऐसा ही एक ठेका उसने सोहराब को दिलवाया था। जिसका कमीशन उसको मिलना था। वह रोज़ सोहराब से अपने कमीशन के पैसो का तकादा करता मगर सोहराब उसको टाल देता था। आज आखिर में उसको पैसे तो नही मिले मगर सोहराब ने उसको मौत ज़रूर दे दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इज़हार अहमद (35) उर्फ़ बाबर भवन निर्माण हेतु ठेके दिलवाने का काम करता था। ठेकेदार से ठेके के बदले कमीशन लेता था। इसी क्रम में उसने कचहरी स्थित संजय सिंह के भवन निर्माण का ठेका मंडुआडीह निवासी सोहराबुद्दीन को दिलवाया था। इस ठेके के बदले कथित रूप से 50 हज़ार रूपये कमीशन तय पाया गया था। भवन पर काम शुरू हो चूका था और अधिकतर कार्य हो चूका था। मगर सोहराबुद्दीन की नियत पैसे देने की शायद नही थी।
मृतक बाबर जब जब तकाजा करता सोहराबुद्दीन के द्वारा उसको टाल दिया जाता था। इसी क्रम में आज अहल-ए-सुबह सोहराब के द्वारा निर्मित हो रहे उस भवन पर अपने पैसे का तकाजा करने के पंहुचा। जहा पैसे के लिए तकाजा करने पर सोहराबुद्दीन ने बल्ली से मार मार कर उसको मरणासन्न कर दिया। मरणासन्न अवस्था में भवन पर काम कर रहे मजदूर बाबर को लेकर मंडलीय चिकित्सालय पहुचे, जहा दौरान-ए-इलाज बाबर की मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है और आरोपी की तलाश जारी कर दिया है। बताया जाता है कि आरोपी घटना कारित कर मौके से फरार हो गया। अहल-ए-सुनाह हुई घटना से सनसनी फ़ैल गई। वही घटना की सुचना पाकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…
निलोफर बानो डेस्क: इंसान का ज़मीर कितना नीचे गिर सकता है, इसको अब कहना और…
मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…
मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी का स्मार्ट नगर निगम खुद को सुपर से भी दो तल्ला…
शफी उस्मानी डेस्क: बिहार में प्रदर्शन कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के छात्रों…