Varanasi

वाराणसी: बाबर गया था निर्माणाधीन भवन पर अपना बकाया पैसा लेने, सोहराब ने पैसे की जगह दिया मौत, कचहरी पर युवक की पीट पीट कर अहल-ए-सुबह निर्मम हत्या

तारिक़ आज़मी

वाराणसी: वह अपनी रोज़ी रोटी लोगो को भवन के निर्माण का ठेका दिलवा कर कमीशन लेकर चलाता था। उसके कमाई से उसके परिवार का भरण पोषण हो रहा था। ऐसा ही एक ठेका उसने सोहराब को दिलवाया था। जिसका कमीशन उसको मिलना था। वह रोज़ सोहराब से अपने कमीशन के पैसो का तकादा करता मगर सोहराब उसको टाल देता था। आज आखिर में उसको पैसे तो नही मिले मगर सोहराब ने उसको मौत ज़रूर दे दिया।

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र स्थित कचहरी की है। घटना आज बृहस्पतिवार को अहल-ए-सुबह हुई। मृतक बाबर उर्फ़ इज़हार अहमद जो पहले वाराणसी के नई सड़क पर रहता था और वर्त्तमान में बाबतपुर इलाके में भवन बनवा कर रह रहा है की पीट पीट कर मंडुआडीह निवासी सोहराब नाम के एक ठेकेदार ने हत्या कर दिया। हत्या का कारण बकाया पैसे का तकाजा था।

File Photo

मिली जानकारी के अनुसार इज़हार अहमद (35) उर्फ़ बाबर भवन निर्माण हेतु ठेके दिलवाने का काम करता था। ठेकेदार से ठेके के बदले कमीशन लेता था। इसी क्रम में उसने कचहरी स्थित संजय सिंह के भवन निर्माण का ठेका मंडुआडीह निवासी सोहराबुद्दीन को दिलवाया था। इस ठेके के बदले कथित रूप से 50 हज़ार रूपये कमीशन तय पाया गया था। भवन पर काम शुरू हो चूका था और अधिकतर कार्य हो चूका था। मगर सोहराबुद्दीन की नियत पैसे देने की शायद नही थी।

मृतक बाबर जब जब तकाजा करता सोहराबुद्दीन के द्वारा उसको टाल दिया जाता था। इसी क्रम में आज अहल-ए-सुबह सोहराब के द्वारा निर्मित हो रहे उस भवन पर अपने पैसे का तकाजा करने के पंहुचा। जहा पैसे के लिए तकाजा करने पर सोहराबुद्दीन ने बल्ली से मार मार कर उसको मरणासन्न कर दिया। मरणासन्न अवस्था में भवन पर काम कर रहे मजदूर बाबर को लेकर मंडलीय चिकित्सालय पहुचे, जहा दौरान-ए-इलाज बाबर की मौत हो गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है और आरोपी की तलाश जारी कर दिया है। बताया जाता है कि आरोपी घटना कारित कर मौके से फरार हो गया। अहल-ए-सुनाह हुई घटना से सनसनी फ़ैल गई। वही घटना की सुचना पाकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।

pnn24.in

Recent Posts

वायनाड से प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की और अग्रसर, 3 लाख 85 हज़ार मतो से चल रही आगे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…

23 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा के चुनावी नतीजो पर बोले संजय राउत ‘ये जनता का फैसला नही हो सकता है’

आदिल अहमद डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…

23 hours ago

वाराणसी: सपा अल्पसंख्यक सभा ने मुलायम सिंह यादव की 85वी जयंती पर पेश किया गुल-ए-खिराज

मो0 सलीम वाराणसी: समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर 'गुड्डू' के नेतृत्व…

2 days ago