तारिक़ आज़मी
वाराणसी: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लाख दावे करे कि वह अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगा रही है। मगर ज़मीनी हकीकत ये है कि मछली मार्किट में होने वाला जुआ आज भी बंद नही हुआ है। इसका कारण अज्ञात है, मगर इतना तो ज़रूर है कि मछली मार्किट में होने वाले जुआ का कई बार वीडियो वायरल हुआ और कई बार कई प्लेटफार्म कर खबरे लिखी गई, नतीजा शुन्य ही निकला।
लक्कड़ के इस हिम्मत की भी दाद देना पड़ेगा कि कई लोगो ने इसके जुआ के खिलाफ खबरे चलाया। मगर नतीजा सिर्फ इतना निकलता है कि एक दो दिन लक्कड़ काम बंद करता है और उसके बाद दुबारा खुल्लम खुल्ला नदी के किनारे शुरू कर देता है। स्थानीय लोगो का आरोप है कि लक्कड़ के कारण आस पास घरो में जुआड़ी छोटी मोटी चोरिया भी करने लगे है। पुलिस की गश्त इस इलाके में होती ही नहीं है।
अब सवाल ये है कि नदेसर चौकी इंचार्ज और उनका फैंटम दस्ता इस क्षेत्र में आखिर कैसे गश्त करता है कि उसको लक्कड़ के इस जुआ अड्डे पर नज़र नही पड़ती है। नीले गगन के तले और सुबह से शुरू होने वाला जुआ धुप तेज़ होने के बाद पेड़ की छाव में पलने लगता है। वीडियो में आपको साफ़ साफ़ जुंड दिख रहा होगा कि किस तरीके से जुआ हो रहा है। मगर शायद ये जुआड़ी मिस्टर इंडिया है जो हमे आपको तो दिखाई देते है मगर सिर्फ पुलिस को दिखाई नही देते है।
बहरहाल, इस्पेक्टर कैंट बार बार इस बात को दोहराते है कि वह समस्त कार्यवाही नियमो के दायरों में करते है। और किसी शरीफ को परेशान नही करते है। मगर उन्ही इस्पेक्टर कैंट को लक्कड़ की जुआ फड और पुलिस स्टेशन के ठीक सामने बाज़ार में होती लाटरी पर कार्यवाही नही हो पाती है। बेशक ऐसे जुआ और लाटरी पर अगर कार्यवाही नही होती तो पुलिस की कार्यशैली पर ही उंगली उठती है।
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…