फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में सुबह 7:00 से लोकसभा चुनाव का मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुआ, जहां मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
जहां खीरी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय कुमार मिश्रा समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा और बसपा से अंशय सिंह कालरा,वही धौराहरा सीट से बीजेपी की रेखा वर्मा सपा से आनंद सिंह भदोरिया और बसपा से श्याम कुमार अवस्थी रहे। इस बार अगर हम बात करें तो मतदाता विकास जैसे मुद्दों पर अपना मत का प्रयोग करते हैं नजर आए और जिले में कई जगह छुटपुट मामले भी सामने आए लेकिन अधिकारियों ने उन मामलों को निपट कर फिर से मतदान शुरू करवाया।
हालांकि अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो जिले में लगभग धौराहरा सीट से 64.01% मतदान और खीरी सीट पर 64.64% मतदान हो सका। वही वोट प्रतिशत अगर देखा जाए तो कम रहने का कारण बीएल ओ की बड़ी लापरवाही सामने आई बी एल ओ ने अधिकतर मतदाताओं के घर पर्ची पहुंचने का कार्य नहीं किया जिससे मतदाता वोट डालने से वंचित रह गये।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…