शफी उस्मानी
डेस्क: अमरोहा में एक दर्दनाक हादसे में कार सवार चार युट्यूबर की मौत हो गई। ये चारों यूट्यूब कंटेंट क्रिएटरथे। बताया जाता है कि उनकी कार की एक बलेरो गाड़ी से आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें कार में बैठे चारों दोस्तों की मौत हो गई ।हादसा इतना भयानक था कि उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा देर रात हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनोटा पुल पर हुआ।
रिपोर्ट के मुताबिक लकी चौधरी, सलमान, शाहरुख, शाहनवाज, जैद और दिलशाद रविवार शाम को कार से हसनपुर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे। होटल में जन्मदिन मनाने के बाद देर रात वो गजरौला के नवादा रोड स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक उनकी कार पुल के नजदीक दूसरी दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो गाड़ी से टकरा गई। हादसे के फौरन बाद पीछे से आ रही एक और गाड़ी ने टकरा कर रुकी गाड़ियों में टक्कर मार दी जिससे पहले से जख्मी पीड़ितों को और चोटें आईं।
इस हादसे में कार सवार लकी चौधरी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई। कार में मौजूद जैद और दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गये और बोलेरो में सवार चार लोग भी घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल ले जाया गया।
तारिक आज़मी डेस्क: कद छह फ़ीट चार इंच, बिल्कुल सीधी कमर, चौड़ा सीना मगर दयालु…
सबा अंसारी डेस्क: ममता कुलकर्णी 90 के दशक की मशहूर बालीवुड हीरोइन। जिनका नाम सिर्फ…
तारिक खान डेस्क: भारतीय कुश्ती महासंघ का ऑफ़िस अपने पुराने पते, यानी डब्लूऍफ़आई के पूर्व…
आदिल अहमद डेस्क: हमास ने इसराइल के चार बंधकों को रेड क्रॉस को सौंप दिया…
तारिक खान प्रयागराज: मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री रह चुकी ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ पहुंचकर संन्यास ग्रहण…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की लंका पुलिस ने भगवानपुर निवासी राज कुमार के…