Accident

लाखो दिलो को जीतने वाले 4 युट्यूबर्स की सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत, 2 गंभीर रूप से हुवे घायल

शफी उस्मानी

डेस्क: अमरोहा में एक दर्दनाक हादसे में कार सवार चार युट्यूबर की मौत हो गई। ये चारों यूट्यूब कंटेंट क्रिएटरथे। बताया जाता है कि उनकी कार की एक बलेरो गाड़ी से आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें कार में बैठे चारों दोस्तों की मौत हो गई ।हादसा इतना भयानक था कि उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा देर रात हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के मनोटा पुल पर हुआ।

दुर्घटना में घायल दिलशाद और जैद की हालत गंभीर होने की वजह से मेरठ रेफर कर दिया गया। हादसे में मारे गए चारों लड़के यूट्यूब पर Round2World नाम के युट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो बनाते थे। इनके यूट्यूब पर लाखों फॉलोअर्स हैं और ये सभी काफी समय से वीडियो बना रहे हैं। स्कूल की यादें, क्सालरूम में शरारतें, घर की लड़ाई, गर्लफ्रेंड से लड़ाई , ये लड़के इन तमाम टॉपिक्स पर कॉमेडी वीडियो मिलकर बनाते थे। लोग अच्छी तादाद में इन  वीडियोज पर कमेंट भी करते थे। इस घटना के बाद इनके फॉलोअर्स को भी यकीन नहीं हो पा रहा कि एक ही झटके में आखिर पूरी टीम कैसे तबाह हो गई।

रिपोर्ट के मुताबिक लकी चौधरी, सलमान, शाहरुख, शाहनवाज, जैद और दिलशाद रविवार शाम को कार से हसनपुर अपने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे। होटल में जन्मदिन मनाने के बाद देर रात वो गजरौला के नवादा रोड स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक उनकी कार पुल के नजदीक दूसरी दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक बोलेरो गाड़ी से टकरा गई। हादसे के फौरन बाद पीछे से आ रही एक और गाड़ी ने टकरा कर रुकी गाड़ियों में टक्कर मार दी जिससे पहले से जख्मी पीड़ितों को और चोटें आईं।

इस हादसे में कार सवार लकी चौधरी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज की मौके पर ही मौत हो गई। कार में मौजूद जैद और दिलशाद गंभीर रूप से घायल हो गये और बोलेरो में सवार चार लोग भी घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल ले जाया गया।

pnn24.in

Recent Posts

महज़ 24 घंटे के अन्दर चोरी गए मोबाइल सहित शातिर चोर को लोहता पुलिस ने धर दबोचा

मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…

31 mins ago

संसद भवन के सामने एक व्यक्ति ने खुद को पेट्रोल छिड़क कर लगाया आग, गंभीर रूप से घायल अवस्था में पुलिस ने करवाया आरएमएल में भर्ती

फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…

3 hours ago

क्रिसमस के एक दिन पहले रूस ने किया युक्रेन के विद्युत संयंत्रो पर बड़ा मिसाइल हमला

रेहान सिद्दीकी डेस्क: क्रिसमस के दिन रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बैलिस्टिक और…

4 hours ago