National

मथुरा में पानी की टंकी गिरने से एक दर्जन लोग घायल

रवि पाल

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के कृष्णा विहार कोलोनी में पानी की टंकी गिरने से 12 लोग घायल हुए हैं। ये घटना रविवार शाम 6 बजे की है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, अधिकारियों ने बताया कि रिहायशी इलाक़े में दो लाख 50 हज़ार लीटर की क्षमता वाली पानी की टंकी गिरने से कम से कम 12 लोगों को चोटें लगी हैं।

मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा, ‘घटना बड़ी है इसलिए अभी हम लोग देख रहे हैं कि कोई अंदर दबा न हो। उसके लिए हमारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार चल रहा है। इसमें फ़ायर की टीम पुलिस और जल निगम की टीम काम कर रही है। इस दौरान हमने आर्मी की भी मदद मांगी है।’

मथुरा के एसएसपी शैलेष पांडे ने बताया, ‘अभी हमारा पहला फोकस मलबे को हटाना है ताकि ये देखा जा सके कि कहीं कोई इसमें फंसा न हो। स्थानीय मकानों का सर्वे कर लिया गया है कोई भी आदमी लापता नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर मलबा हटाकर देखना आवश्यक है। फ़िलहार रेस्क्यू ऑरेशन चल रहा है।’

वहीं बीजेपी नेता श्रीकांत शर्मा ने बताया, ‘बरसात हो रही थी। इसी दौरान जल निगम द्वारा बनाई गई पानी की टंकी गिर गई है। हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए भेजा गया है। पहली प्राथमिकता यह है उन्हें उपचार अच्छे से मिले।’ हादसे में आसपास मौजूद घर भी पानी की टंकी के मलबे की चपेट में आए हैं, जिसकी वजह से बच्चे समेत कई लोग मलबे के नीचे दब गए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

51 mins ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

2 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

2 hours ago