आदिल अहमद
डेस्क: चरखी दादरी जिले के गांव घसौला दिल्ली पुलिस के एक जवान के द्वारा की गई सरकारी मशीनगन से 40 राउंड फायरिंग से दहल उठा। इस घटना में ग्राम घसौली में एक अधेड़ की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। घटना कारित करने के बाद आरोपी सिपाही फरार है। आरोप है कि घटना हेतु आरोपी सिपाही ने एक टैक्सी असलहे के बल पर लुटी थी।
इस घटना में गोली लगने से 58 साल के छोटेलाल की मौत हो गई। जबकि इस गोलीबारी में साकेत की बहन के ससुर सुरेंद्र, पत्नी शकुंतला और शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। जिले की एसपी पूजा वशिष्ठ सहित पुलिस टीम व एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची।
पुलिस टीम को घटना में प्रयुक्त गाड़ी से दिल्ली पुलिस की ड्रैस व मौके से 20 कारतूस के खोल, 2 जिंदा कारतूस व एक मैगजीन बरामद हुई है। वारदात के प्रत्यक्षदर्शी बहनोई रजत व गजेंद्र ने पुलिस को बयान दर्ज कराए हैं। घटना के कारण के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार ऊषा के भाई साकेत की नाराजगी बहन के ससुराल वालों से थी। बहन के ससुराल पक्ष ने शादी से पहले बताया था कि उनका बेटा रजत गृह मंत्रालय में नौकरी करता है। लेकिन बाद में सच ये पता चला कि रजत नौकरी नहीं करता था। इसके अलावा दोनों परिवारों में रुपये के लेन-देन की बात भी सामने आई है। घटना के समय आरोपी की बहन अपने ससुराल में नहीं थी और वह अपने मायके आई हुई थी। फिलहाल आरोपी फरार सिपाही की तलाश की जा रही है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…