आफताब फारुकी
डेस्क: 21 दिन की अंतरिम ज़मानत की मियाद ख़त्म होने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली की तिहाड़ जेल पहुंचकर सरेंडर कर दिया। इस मौके पर आतिशी ने कहा है कि यह सही है कि केजरीवाल की सेहत सही नही है, उनका कीटोन लेवल काफी अधिक है।
इसके पहले केजरीवाल ने पार्टी दफ्तर में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुवे कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करता हु कि उसने मुझे 21 दिन के मोहलत दिया। केजरीवाल ने कहा कि मैं जेल इसलिए नहीं जा रहा हु कि मैंने भर्ष्टाचार किया है, बल्कि इसलिए जा रहा हु क्योकि तानाशाही के खिलाफ आवाज़ उठाया। मैं देश के लिए जेल जा रहा हु।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दिन की मोहलत दी थी। मैं तहे दिल से सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। 21 दिन पूरे हो गए हैं। यहां से मैं सीधा तिहाड़ जा रहा हूं। मैंने 21 दिन में एक भी मिनट भी खराब नहीं किया। दिन-रात मैंने देश को बचाने के लिए प्रचार किया। मैंने सिर्फ आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया। मेरे सामने देश था। हमारे लिए पहले देश है।’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहता हूं कि आपका बेटा दोबारा जेल जा रहा है। मैं इसलिए जेल नहीं जा रहा हूं कि मैंने भ्रष्टाचार किया है। मैं इसलिए जेल जा रहा हूं क्योंकि मैंने तानाशाही से लड़ाई लड़ी है। पीएम मोदी के पास मेरे ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है। कहीं कुछ मिला ही नहीं है तो भ्रष्टाचार का पैसा कहां गया। पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में खुद कहा कि केजरीवाल के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है, वो अनुभवी चोर है। उन्होंने मुझे बिना किसी सबूत के जेल में डाल दिया।
अरविंद केजरीवाल बोले, ‘इतने भारी बहुमत की सरकार के सीएम को आपने बिना सबूत के जेल में डाल दिया। यही तो तानाशाही है। ये मैसेज दिया है कि किसी को भी जेल में डाला जा सकता है। ये तानाशाही देश को बर्दाश्त नहीं है। भगत सिंह देश को आज़ाद करवाने के लिए जेल गए थे। हम देश को बचाने के लिए जेल में जा रहे हैं। भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए। हम भी देश के लिए फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं।’ बताते चले कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को एक जून तक अंतरिम जमानत मिली थी। आज शाम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल जाकर सरेंडर करेंगे।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज लखीमपुर खीरी…
माही अंसारी वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ थाना अंतर्गत पहाड़िया स्थित एक बहुमंजिला भवन में चल…
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…