National

बोले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी ‘नीट परीक्षा के दरमियाना पेपर लीक की कोई घटना नही हुई’

आदिल अहमद

डेस्क: चार जून, 2024 को नीट परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद ऐसे कई दावे सामने आए हैं कि इस परीक्षा का आयोजन ठीक तरह से नहीं हुआ है। नीट का एग्जाम 5 मई को हुआ था। टॉप रैंक पर आने वाले 67 बच्चों में छह ऐसे हैं जिन्होंने हरियाणा के एक ही परीक्षा केंद्र पर इम्तेहान दिया था।

अब इस मामले में ‘नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट’ को लेकर उठ रहे सवालों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। सुबोध कुमार का कहना है कि नीट की परीक्षा के दौरान पेपर लीक की कोई घटना नहीं हुई है। सुबोध कुमार ने कहा है कि नीट की परीक्षा के दौरान 6 एग्जाम सेंटर पर करीब 1600 छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।

सुबोध कुमार ने कहा, ‘कुछ सेंटर्स पर तकनीकी गड़बड़ी की वजह से टाइम लॉस्ट हुआ। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक़ ऐसी शिकायत पर छात्रों को अतिरिक्त नंबर दिए जाते हैं। कुछ छात्रों को 718 और 719 नंबर मिले। इसी वजह से 6 स्टूडेंट टॉपर बन गए। हमने सभी चीजों को देखा है और फिर रिजल्ट घोषित किया है। जो भी समस्या हुई है वो 4750 एग्जाम सेंटर में से सिर्फ 6 सेंटर पर हुई है। 24 लाख में से 1600 छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।’

उन्होंने कहा कि ‘देश में कहीं भी पेपर लीक नहीं हुआ है। सवाई माधोपुर के एक सेंटर में गलत हिंदी और इंग्लिश का पेपर बांटने की वजह से एक समस्या खड़ी हुई। हमने तुरंत कार्रवाई की। सभी बच्चे सेंटर के अंदर ही थे। सोशल मीडिया पर एग्जाम शुरू होने के दो घंटे 28 मिनट घंटे बाद पेपर आया। कोई पेपर लीक नहीं हुआ। उस सेंटर पर हमने दोबारा एग्जाम लिया। हमने 6 मई को भी पेपर लीक की घटना को नकारा। एग्जाम की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रही है। हम छात्रों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि पूरे देश में एग्जाम पूरी ईमानदारी के साथ हुआ है।’

pnn24.in

Recent Posts

विधायक हंसू राम ने मरीजों में फल वितरित कर मनाया अपना जन्मदिवस

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): 357 विधानसभा बेल्थरा रोड के सुभासपा के विधायक हंसू राम ने अपने…

4 hours ago

बिल्थरारोड (बलिया): असलहे के बल पर 70 हज़ार की लूट

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के सीयर-पशुहारी मार्ग पर बुधवार की प्रातः करीब…

5 hours ago

पारिवारिक कलह से पत्नी ने काटी अपने हाथो से अपनी नसे

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुरी मठिया निवासिनी संगम कुमार 24 वर्ष…

6 hours ago

आन्ध्रप्रदेश में अपहृत कर बंधक बनाये गए बलिया के युवक को कराया पुलिस ने मुक्त

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड(बलिया): क्षेत्र के फरसाटार निवासी परशुराम राजभर को कई दिनों तक आंध्र प्रदेश…

6 hours ago