मो0 कुमेल
डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा अयोध्या (फैजाबाद) में बुरी तरह से हार गई। इस हार के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मुस्लिम गेटअप में दिखने वाला एक शख्स धर्म विशेष को अपशब्द कह रहा है। ये शख्स इस्लामिक टोपी पहनकर हिंदूओं को अपशब्द कहता नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस की इस सम्बन्ध में क्या कार्यवाही है यह निकल कर सामने नहीं आया है। मगर ये नफरत फ़ैलाने वाला चिंटूआ कौन है यह ज़रूर सामने आया है।
वीडियो में ये शख्स कहता हुआ नजर आ रहा है कि ‘हिंदुओं बच गए तुम लोग इस बार। हाथ में सरकार आते आते राम भक्त हिंदुओं ने बचा लिया। नहीं तो राहुल हमें आरक्षण देता। अयोध्या में मंदिर की जगह दोबारा से मस्जिद बनती हमारी। मगर पांच साल और सही, बनेगी।।बनेगी। अल्लाह की रहमत होगी। तुम इतने काफिर हो। मोदी ने तुम्हारे लिए सब कुछ किया। तुमने वोट भी नहीं दिया। थू-थू। लानत है तुम पर जो अपनों का नहीं हुआ वह किसी का नहीं होगा।‘
सोशल मीडिया पर वायरल हुवे इस वीडियो की जांच में पाया गया है कि वीडियो में दिख रहा शख्स धीरेंद्र राघव है। उसके फेसबुक प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के अनुसार वह मूल रूप से आगरा का रहने वाला है। इस वीडियो को कई X अकाउंट ने भी इस दावे से शेयर किया है कि अपशब्द कह रहा यह शख्स मुस्लिम है। यह एक वेरिफाइड अकाउंट है। जिसके 47 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं और बायो में आर्टिस्ट लिखा हुआ है।
अकाउंट की पड़ताल करने पर पता चलता है कि यूजर पार्टी विशेष का समर्थक है और उसने पहले भी कई वीडियो बनाए हैं। जानकारों की मानें तो अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद वायरल वीडियो के जरिए ये शख्स भ्रम फैला रहा है। अब पुलिस इसके ऊपर क्या कार्यवाही करती है और हिंदूवादी संगठन इसके खिलाफ क्या शिकायत करते है (क्योकि ये अपशब्द तो हिन्दू समुदाय को बोल रहा है), यह देखने वाली बात होगी।
सबा अंसारी डेस्क: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने आज एक पत्रकार वार्ता में…
ए0 जावेद वाराणसी: कातिल चाईनीज मंझे के खिलाफ अभियान के तहत चौक थाना इस्पेक्टर विमल…
रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: कुम्भ मेले में सुरक्षा को लेकर एक बार फिर बड़ा सवाल उठा…
मो0 कुमेल कानपुर: पुलिस के कई कारनामे वैसे चर्चा में रहते है। कभी चूहे गांजा…
तारिक खान डेस्क: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। इस क्रम…
आफताब फारुकी डेस्क: शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के मामले में…