तारिक़ आज़मी
डेस्क: राजुरी गार्डन के बर्गर किंग शाप पर एक युवक की पिछले दिनों गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी। मृतक के पास कोई आईडी प्रूफ नही मिलने के कारण उस समय उसकी शिनाख्त नही हो पाई थी। अब उसकी शिनाख्त अमन जून के तौर पर हुई है। मृतक अमन घटना के समय एक युवती के साथ बैठा था और घटना के बाद युवती वहा से कही गायब हो गई थी। पुलिस को घटना एक कारणों के लिए इस युवती की तलाश थी।
दिलचस्प बात ये है कि वो लड़की जाते जाते अपने साथ अमन जून का मोबाइल फोन और आईडी कार्ड भी ले जाती है।यह लड़की कोई और नहीं बल्कि “लेडी डॉन” के नाम से मशहूर अनु है। इस खुबसूरत बला की तलाश अब पुलिस कर रही है। वही उसका अब एक और फुटेज पुलिस के हाथो लगा है। जिसमे वह लेडी डॉन ट्रेन में बैठती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि महिला भगोड़े गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की करीबी सहयोगी है। राजौरी गार्डन में बर्गर किंग आउटलेट पर अमन जून को लुभाने के लिए बिछाए गए जाल का हिस्सा थी, जहां उसकी हत्या कर दी गई। अनु हरियाणा के रोहतक की रहने वाली है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड है। पुलिस ने कहा, ‘उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’
जारी किए गए एक दूसरे सिक्योरिटी कैमरे के फुटेज में, जब बंदूकधारियों ने गोलियां चलाईं, तब अनु अमन के साथ बैठी हुई दिख रही थी, सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि अनु ने राजौरी गार्डन पहुँचने के लिए जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन से ट्रेन पकड़ी और हत्या के बाद वह राजौरी गार्डन से शकूरपुर मेट्रो स्टेशन पहुँची। अमन का शव बिलिंग काउंटर के पीछे मिला, जिससे पता चलता है कि जब हत्यारों ने गोलियां चलाईं, तो उसने भागने की कोशिश की।
कथित तौर पर हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला को गुरुवार को कटरा रेलवे स्टेशन पर देखा गया। अपने गिरोह के सदस्यों के बीच “लेडी डॉन” के नाम से मशहूर अनु को गुरुवार को सुरक्षा कैमरे की फुटेज में कटरा रेलवे स्टेशन पर अपना सामान ले जाते हुए देखा गया। उसने अपना चेहरा दुपट्टे से ढका हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह गुरुवार सुबह करीब 10 बजे मुंबई जाने वाली ट्रेन में सवार हुई।
सीसीटीवी में लेडी डॉन अन्नू जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर दिख रही है। वह मुंबई जाने वाली ट्रेन 12474 बॉम्बे स्वराज सुपरफास्ट में सवार हुई, यह ट्रेन 20 जून को सुबह 10:06 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 20 जून को सुबह 9:22 बजे लेडी डॉन अन्नू ने एक गेस्ट हाउस के वाईफाई का इस्तेमाल किया। इसके बाद वह जल्दबाजी में ट्रेन में चढ़ गई और आखिर में जनरल कोच में चढ़ गई। सीसीटीवी में अन्नू ट्रॉली बैग लेकर तेजी से रेलवे स्टेशन की ओर जाती दिख रही है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…