National

भारत के इतिहास में पहली बार हो रहा है लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव, बोली कांग्रेस ‘डिप्टी स्पीकर का पद हमको दे तो हम अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लेंगे’

आदिल अहमद

डेस्क: स्पीकर पद के लिए एनडीए सरकार और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बन पाई है। बीजेपी ने ओम बिरला को, जबकि कांग्रेस ने के सुरेश को स्पीकर पद के उम्मीदवार बनाया है। भारत के संसदीय इतिहास में पहली बार स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा।

इस मसले पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि अगर विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जाता है तो वो अब भी स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करने को तैयार हैं। केसी वेणुगोपाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ‘हम अब भी इंतजार कर रहे हैं। अगर डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाता है तो हम स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार के नाम पर सहमति जता देंगे।’

उन्होंने कहा कि ‘कल ही पीएम मोदी ने सहमति से चलने की बात कही। हम स्पीकर पद के लिए उनके उम्मीदवार का समर्थन करेंगे। लेकिन उन्हें विपक्ष का ख़याल रखना चाहिए। पिछले कुछ सालों में हमने देखा देखा है कि स्पीकर सरकार की तरफ से होता है तो डिप्टी स्पीकर विपक्ष की ओर से। यूपीए सरकार के दौरान हमने डिप्टी स्पीकर का पद एनडीए को दिया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने डिप्टी स्पीकर की जो शर्त रखी है उसका समर्थन नहीं किया जा सकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी यह मांग रखी कि अगर विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद मिलता है तो फिर वो स्पीकर पद के लिए एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।

pnn24.in

Recent Posts

बेल्थरारोड (बलिया) की प्रमुख खबर उमेश गुप्ता के संग

गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…

1 hour ago

अजीब ज़बरदस्ती है भाई…..! बीच सड़क पर ज़ोमैटो डिलेवरी बॉय की उतरवा लिया सेंटा क्लाज़ वाली ड्रेस और बुलवाए ‘जय श्री राम के नारे’, वीडियो हुआ वायरल

तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…

2 hours ago

सांसद अखिलेश यादव ने कुम्भ की तैयारियों को लेकर फिर उठाया राज्य सरकार से सवाल

सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…

2 hours ago