Others States

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा ‘मतगणना के पहले बदल दी गई है ईवीएम’, बदले हुए नंबरों की एक सूची जारी कर किया चुनाव आयोग कार्यवाही की मांग

शफी उस्मानी

डेस्क: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दावा किया कि मतगणना से ठीक पहले कई क्षेत्रों में मशीनों को बदल दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा, है कि चुनावों में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के नम्बर जो फार्म 17सी में दिए गये थे, उसको मतगणना के पहले बदल दिया गया है।

भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा कि ‘चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के नंबर दिए थे। इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट शामिल हैं। मेरे चुनाव क्षेत्र राजनांदगांव मतदान के बाद फ़ॉर्म 17 सी में जो जानकारी दी गई है‌ उसके अनुसार, बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं। जिन बूथों पर नंबर बदले हैं उससे हज़ारों वोट प्रभावित होते हैं।’

बघेल ने लिखा, ‘और भी कई लोकसभा क्षेत्रों में यही शिकायतें मिली हैं। हम राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर रहे हैं। चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं और चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन ज़िम्मेदार होगा?’ उन्होंने एक्स पर बदले हुए नंबरों की एक सूची भी जारी की है।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: मार्किट में लांच हुवे अब नए बाबा जो पीट पीट कर शराब का नशा छुडवा देते है

शफी उस्मानी डेस्क: महाराष्ट्र के बुलढाना जिले में एक नए बाबा लांच हुवे है। इन…

10 hours ago

विवादित बयान के बाद विरोध का सामना कर रहे चर्चित कथा वाचक प्रदीप मिश्रा पहुचे राधा रानी मंदिर, नाक रगड़ कर मांगी माफ़ी

मो0 कुमेल डेस्क: साधु-संतों के विरोध के बाद शुक्रवार को प्रदीप मिश्रा बरसाना के राधा…

10 hours ago