आदिल अहमद
डेस्क: पतंजलि रिसर्च सेंटर के बाहर मिली 13 वर्ष की किशोरी के शव मामले ने अब सियासत में हलचल मचा दिया है। कथित गैंग रेप और मर्डर के इस मामले में एक भाजपा नेता का नाम जुड़ रहा है। पुलिस के पास पीड़ित लड़की की मां की शिकायत पर ऍफ़आईआर दर्ज करवाई गई है। हत्या और सामूहिक बलात्कार जैसी छह संगीन धाराओं समेत इस केस में पोक्सो एक्ट भी लगाया गया है। क्योंकि मामला एक नाबालिग लड़की के शारीरिक शोषण से जुड़ा है।
पुलिस को जल्दी ही पता चल गया कि वो लड़की कहां की है। पीड़ित लड़की की मां के मुताबिक परसों यानी 24 जून की शाम छह बजे एक लड़के का फोन आया था। उसके बाद ही लड़की घर से निकल गई थी। तबसे लड़की घर वापस नहीं लौटी। सवाल ये उठता है कि आखिर वो फोन किसका था। लड़की की मां की तरफ से लिखवाई गई शिकायत पर यकीन किया जाए तो फोन करने वाले लड़के का नाम अमित सैनी है। अमित सैनी ने ही फोन कर लड़की को अपने पास बुलाया था। पुलिस ने जब पीड़ित की मां से पूछा कि उसे कैसे पता कि अमित सैनी ने ही फोन करके बुलाया था तो लड़की की मां के जवाब ने पुलिस को हैरान कर दिया।
असल में ये सिलसिला कई महीनों से चल रहा था। जब लड़की काफी देर तक घर नहीं लौटी तो लड़की की मां ने उसी नंबर पर फोन किया जिससे कॉल आई थी। फोन किसी लड़के ने उठाया और जवाब दिया कि लड़की थोड़ी देर में घर आ जाएगी और अगर अभी नहीं आई तो सुबह वो उसे घर छोड़ देगा। फिर पूरी रात लड़की घर नहीं लौटी। इस बीच लड़के का फोन स्विच ऑफ रहा। पीड़ित लड़की की मां का कहना है कि अमित सैनी ने उसकी बेटी से फोन पर कहा था कि वो उससे शादी कर लेगा।
पीड़ित लड़की की मां का कहना है कि सोमवार को वह इस मामले को लेकर ग्राम प्रधान के पति स्थानीय बीजेपी नेता आदित्यराज सैनी के पास पहुंची।आदित्यराज सैनी ने उसे सत्ता की धमक दिखाते हुए पुलिस के पास जाने से मना कर दिया और कहा कि वो अपने स्तर से मामला निपटा देगा। महिला का आरोप है कि बीजेपी नेता आदित्यराज सैनी का साथी अमित सैनी पिछले छह महीने से उनकी नाबालिग बेटी का शारीरिक शोषण करता आ रहा है। उसने लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर उसे शादी का झांसा भी दे रखा था। इतना ही नहीं लड़की के शारीरिक सम्बंध बनाने से इनकार करने पर उसने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रखी थी।
मृतक लड़की की मां का आरोप है कि इस हत्या में भाजपा नेता और प्रधान पति आदित्यराज सैनी भी शामिल है। मां का आरोप है कि अमित सैनी और आदित्यराज सैनी ने ही पहले बच्ची के साथ गैंगरेप किया और फिर उसकी हत्या कर लाश पतंजलि रिसर्च सेंटर के बाहर ठिकाने लगा दी। पुलिस ने अब लाश का पोस्टमॉर्टम कराने के साथ-साथ पीड़ित लड़की का स्वैब इकट्ठा करने और डीएनए की जांच कराने की तैयारी शुरू कर दी है। मुकदमा भी दर्ज हो गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आगे की जांच के लिए जरूरी कदम उठाएगी।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…