International

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाईडन के बेटे हंटर बाइडेन को असलहा खरीद सहित कुल मामले से जुड़े केस में अदालत ने दोषी करार दिया

शफी उस्मानी

डेस्क: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन को डेलावेयर में चल रहे एक मुक़दमे में सभी तीन आरोपों में दोषी पाया गया है। 12 सदस्यीय जूरी इस नतीजे पर पहुंची कि जब हंटर बाइडन ने साल 2018 में बंदूक ख़रीदी तो भरे गए फॉर्म पर अपने ड्रग इस्तेमाल के बारे में ग़लत जानकारियां दीं। जिन अपराधों के लिए हंटर बाइडन को दोषी पाया गया है उनमें 25 साल तक की सज़ा हो सकती है।

हालांकि पहली बार इस तरह के अपराध में दोषी पाये जाने वाले लोगों को आमतौर पर इतनी लंबी सज़ा नहीं दी जाती है। इस मुक़दमे में एक सप्ताह तक चश्मदीदों की गवाही सुनने के बाद जूरी ने 54 वर्षीय हंटर बाइडन की ड्रग्स लेने की लत पर भी चर्चा की। हंटर बाइडन ने अपराध स्वीकार नहीं किए थे। उनके ख़िलाफ़ ग़लत बयान देने के दो आरोप और अवैध रूप से बंधूक रखने का एक आरोप था। इस हाई प्रोफ़ाइल मुक़दमे में हंटर को ऐसे समय दोषी क़रार दिया गाय है जब उनके पिता, राष्ट्रपति जो बाइडन, फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।

रायटर्स ने अपने समाचार में बताया है कि मुक़दमे की सुनवाई के दौरान अमेरिकी फ़र्स्ट लेडी, राष्ट्रपति बाइडन की पत्नी और हंटर बाइडन की सौतेली मां जिल बाइडन भी दिखाई दीं। अदालत में मुक़दमे की कवरेज कर रहे रिपोर्टरों को मोबाइल फ़ोन नहीं ले जाने दिए गए थे। फ़ैसला आते ही रिपोर्टर ये ख़बर लेकर अदालत के बाहर दौड़ पड़े। हंटर बाइडन को ड्रग्स के प्रभाव में रहते हुए अवैध रूप से बंदूक रखने के अपराध का दोषी पाया गया है। उन्हें इस मामले में अब जेल भी जाना पड़ सकता है।

जिन तीन आरोपों में उन्हें दोषी पाया गया है, उनके लिए अधिकतम तीस साल तक की सज़ा दी जा सकती है, लेकिन विशेषज्ञ मान रहे हैं बाइडन को अगर जेल भेजा गया तो कम समय के लिए भेजा जाएगा। अमेरिका में बंदूक ख़रीदते वक़्त झूठा बयान देने के लिए दस साल तक की सज़ा हो सकती है। वहीं, यदि कोई व्यक्ति जिसे ड्रग्स लेने की लत हो, अवैध रूप से बंदूक रखता है तो उसे दस साल की सज़ा होती है। किसी संघीय लाइसेंसधारी बंदूक विक्रेता को बंदूक ख़रीददते वक़्त झूठी जानकारी देने के आरोप में पांच साल तक की सज़ा होती है। यदि हंटर बाइडन को इन तीनों ही आरोपों में अधिकतम सज़ा दी जाती है तो उन्हें 25 साल तक की सज़ा हो सकती है।

हंटर बाइडन ने साल 2018 में डेलावेयर के एक बंदूक स्टोर से रिवॉल्वर ख़रीदा था जिसे उन्होंने 11 दिनों तक अपने पास रखा था। हंटर बाइडन ने कोकीन की अपनी लत के बारे में भी खुलकर बातें की हैं। अमेरिका में बंदूक ख़रीदने के लिए ड्रग्स की लत के बारे में जानकारी देना अनिवार्य है। हंटर बाइडन पर आरोप है कि जब उन्होंने बंदूक ख़रीदी तो अपने ड्रग इस्तेमाल के बारे में ग़लत जानकारी दी।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

14 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

15 hours ago