Crime

महिला को बेटा पैदा करवाने का ख्वाब दिखा कर पूजा और तांत्रिक क्रिया के नाम पर तांत्रिक करने लगा महिला के साथ डर्टी हरकत, मामला पंहुचा थाने तो तांत्रिक का भुत उतारने के लिए पुलिस कर रही उसकी तलाश

फारुख हुसैन

डेस्क: तंत्र मंत्र के चक्कर में अक्सर लोग अपनी अक्ल सलाहित भूल जाते है. ऐसा ही एक मामला नोएडा का सामने आया है जहा एक तांत्रिक ने एक महिला को अपनी मनमानी का शिकार बनाया। अब पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है। क्योंकि पुलिस को शिकायत मिली है कि तंत्र मंत्र की आड़ में तांत्रिक गंदी हरकत करता है और मजबूर करके मनमानी करता रहता है।

एक परिवार को बेटे की चाहत थी। इस परिवार के लोगों ने कहीं सुन लिया था कि एक पहुँचे हुए बाबा जी हैं जो पूजा पाठ करके अपने तंत्र मंत्र से ऐसा मंतर फूंकते हैं कि बेटा ही पैदा होता है। बस फिर क्या था बेटा पाने की हसरत में वो महिला सीधे तांत्रिक के पास जा पहुँची।

तांत्रिक के चंगुल में महिला के आते ही तांत्रिक अक्सर पूजा पाठ की आड़ में महिला के मायके और ससुराल हर जगह पहुँच जाता था। विधि विधान से पूजा कराने के दौरान तांत्रिक अपना उल्लू सीधा करता जा रहा था और महिला के साथ जैसे चाहता अश्लील हरकत करने लगा। इसी बीच उसने पूजा के बहाने ही महिला का नंबर भी ले लिया और फिर फोन पर अश्लील बातें करने लगा।

तांत्रिक की बात महिला को अखरने लगी तो उसने तांत्रिक की हरकतों के बारे में अपने पति को बताया। पति को ये बात कतई बर्दाश्त नहीं हुई वो फौरन तांत्रिक की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुँच गया। अब पुलिस तांत्रिक को ढूंढ रही है। ताकि उसकी बाबागीरी निकाली जा सके।  बकौल पुलिस पीड़ित महिला दादरी थाना इलाके की है। शादी के छह साल हो गए थे और इस दौरान उनके दो बेटियां हुईं थीं।

पीडिता ने बताया कि लेकिन परिवार की चाहत यही थी कि किसी तरह एक बेटा हो जाए। उसी बेटे की चाहत में उन लोगों ने हापुड़ के हिम्मतपुर गांव के तांत्रिक लाखन से संपर्क किया था। लेकिन जैसे ही लाखन ने अपना असली रंग दिखाया तो महिला ने फौरन आवाज उठाई और पुलिस को तांत्रिक के पीछे लगा दिया। अब तांत्रिक का भूत उतारना पुलिस का काम है। मुमकिन है कि इस तांत्रिक ने और लोगों को अपने तंत्र मंत्र का झांसा दिया हो।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

15 mins ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

34 mins ago

बेल्थरारोड (बलिया) की प्रमुख खबर उमेश गुप्ता के संग

गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…

3 hours ago