फारुख हुसैन
डेस्क: तंत्र मंत्र के चक्कर में अक्सर लोग अपनी अक्ल सलाहित भूल जाते है. ऐसा ही एक मामला नोएडा का सामने आया है जहा एक तांत्रिक ने एक महिला को अपनी मनमानी का शिकार बनाया। अब पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी है। क्योंकि पुलिस को शिकायत मिली है कि तंत्र मंत्र की आड़ में तांत्रिक गंदी हरकत करता है और मजबूर करके मनमानी करता रहता है।
तांत्रिक के चंगुल में महिला के आते ही तांत्रिक अक्सर पूजा पाठ की आड़ में महिला के मायके और ससुराल हर जगह पहुँच जाता था। विधि विधान से पूजा कराने के दौरान तांत्रिक अपना उल्लू सीधा करता जा रहा था और महिला के साथ जैसे चाहता अश्लील हरकत करने लगा। इसी बीच उसने पूजा के बहाने ही महिला का नंबर भी ले लिया और फिर फोन पर अश्लील बातें करने लगा।
तांत्रिक की बात महिला को अखरने लगी तो उसने तांत्रिक की हरकतों के बारे में अपने पति को बताया। पति को ये बात कतई बर्दाश्त नहीं हुई वो फौरन तांत्रिक की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुँच गया। अब पुलिस तांत्रिक को ढूंढ रही है। ताकि उसकी बाबागीरी निकाली जा सके। बकौल पुलिस पीड़ित महिला दादरी थाना इलाके की है। शादी के छह साल हो गए थे और इस दौरान उनके दो बेटियां हुईं थीं।
पीडिता ने बताया कि लेकिन परिवार की चाहत यही थी कि किसी तरह एक बेटा हो जाए। उसी बेटे की चाहत में उन लोगों ने हापुड़ के हिम्मतपुर गांव के तांत्रिक लाखन से संपर्क किया था। लेकिन जैसे ही लाखन ने अपना असली रंग दिखाया तो महिला ने फौरन आवाज उठाई और पुलिस को तांत्रिक के पीछे लगा दिया। अब तांत्रिक का भूत उतारना पुलिस का काम है। मुमकिन है कि इस तांत्रिक ने और लोगों को अपने तंत्र मंत्र का झांसा दिया हो।
ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ़ संशोधन विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी ने अपनी मंज़ूरी…
शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…
एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…
मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…
फारुख हुसैन डेस्क: सोमवार यानी आज से उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो गया…
आफताब फारुकी डेस्क: प्रवासियों के मुद्दे पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद कोलंबिया…