Varanasi

सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देश और सिविल जज के आदेश पर क्या भारी है नरेन्द्र लख्वानी का धनबल ? आखिर बुज़ुर्ग की गुहार क्यों नहीं सुन रही, सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर क्यों तवज्जो नही दे रही भेलूपुर पुलिस ?

तारिक़ आज़मी

वाराणसी: शायद धनबल में बड़ी शक्ति होती है। इसके बल पर सभी नियम कायदे और कानून को ताख पर रखवाया जा सकता है और मनमाना घर जाना किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ उदहारण देखने को मिल रहा है भेलूपुर थाना क्षेत्र के मह्मूरगंज इलाके में, जहा धनबल के साथ मह्मूरगंज चौकी इंचार्ज खड़े दिखाई दे रहे है और मामले में उच्चाधिकारियों को भी गुमराह कर रहे है।

मामला कुछ इस तरह है कि दो भाइयो विकास खन्ना और विवेक खन्ना का भवन संख्या बी 37/121 क से सम्बन्धित आपसी बटवारे का मुकदमा अपर सिविल जज सीनियर डिविज़न के अदालत में चला और जेरे नज़र अदालत के दोनों पक्षों में आपसी बटवारा दिनांक 26 अगस्त 2013 को हुआ और दोनों पक्ष आपसी रजामंदी से समझौता किये और संपत्ति का बटवारा कर लिए। विकास खन्ना के हिस्से में आई संपत्ति में स्थिति कुआ हुआ तो विकास खन्ना का मगर उसके पानी हेतु सभी को हकदार अदालत ने घोषित किया और पानी सबको देने का हुक्म भी दिया। उक्त सुलहनामा डिग्री की प्रति हमारे पास भी सुरक्षित है।

वैसे इस कुआ के पानी हेतु अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के बेच जस्टिस आरबी मिश्रा और जस्टिस एपी सेन द्वारा वर्ष 1984 में अय्यु स्वामी वर्सेज मुन्नू स्वामी के केस में सुनवाई के बाद दिनाक 25/9/1984 को दिए गए आदेश जिसमे अदालत ने साफ़ साफ़ कहा था कि ‘कुआ भले किसी की संपत्ति हो मगर उसका जल सार्वजनिक संपत्ति है और उससे किसी को रोका नही जा सकता’ का पालन हुआ था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति हमारे पास भी सुरक्षित है। अदालत सिविल जज सीनियर डिविज़न ने इस आदेश के दृष्टिगत ही संपत्ति के बटवारे में शरायत संख्या 17 को स्वीकार किया था जिसमे साफ़ साफ़ विवेक खन्ना को पानी देने की बात कही गई थी।

समय बीतता गया और विकास खन्ना ने अपनी संपत्ति एक बैंक में रेहन रख दिया। समय से बैंक का लिया लोन न चुका पाने के कारण बैंक ने यह संपत्ति नीलाम किया जिसको नरेन्द्र लख्वानी ने नीलामी में खरीद लिया। सपत्ति खरीदने के बाद नरेन्द्र लख्वानी जो भारी धनबली और ऊँची पहुच वाला बताया जाता ने जून शुरू होने का इंतज़ार किया ताकि सिविल कोर्ट बंद हो जाए और उसके बाद उसने सेटिंग गेटिंग का सहारा लेकर कुआ बंद करवाना शुरू कर दिया। इधर पानी की किल्लत जब विवेक खन्ना को होने लगी तो वह बुज़ुर्ग शख्स अधिकारियो तक दौड़ लगाने लगे।

मगर कहा जाता है कि कागज़ कही लगाओ, रिपोर्ट तो चौकी इंचार्ज को लगानी होती है। बस चौकी इंचार्ज साहब लख्वानी के धनबल के आगे नतमस्तक और सभी अधिकारियो को भी गुमराह किये पड़े है। विवेक खन्ना को आज कल और फिर कोई अदालत से आदेश नया लेकर आओ के नाम पर टहला रहे है और इधर अदालत बंद है। चौकी इंचार्ज महमुरगंज से जब हमने फोन पर इस सम्बन्ध में बात किया तो उन्होंने हमसे भी यही राग अलापा कि ‘उनसे तो 15 दिन का वक्त दिया था अदालत से स्टे लाने के लिए, अब वह नही ला पाए तो क्या ही किया जा सकता है।’ हमारे सवाल थोडा पढ़े लिखे वाले थे और हमने जब सवाल दागा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और सिविल जज सीनियर डिविज़न के आदेश का क्या ? जब अदालत में छुट्टी चल रही है तो फिर कहा से खन्ना साहब आदेश लायेगे, पर चौकी इंचार्ज साहब मिल कर पूरी बात करने की बात कहने लगे और फोन काट दिया।

अब सवाल उठता है कि क्या चौकी इंचार्ज साहब फोन पर बात न करके चौकी बुला कर वर्दी का धौस दिखाना चाहते है या फिर नरेन्द्र लख्वानी के धन बल के आगे मुझे भी अपने जैसे नतमस्तक करना चाहते है? ये तो चौकी इंचार्ज जाने मगर एक बात तो साफ़ है कि चौकी इंचार्ज की भूमिका अब तक 10 ट्रैक्टर पड़ चुके इस कुवे में बालू से संदिग्ध है।

pnn24.in

Recent Posts

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

9 hours ago

मुंबई हमलो का मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल रहमान की हार्ट अटैक से मौत

मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…

10 hours ago

सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीदा ने कहा ‘पूर्व पीएम मनमोहन सिंह गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल थे’

तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…

10 hours ago