National

जयराम रमेश ने लगाया आरोप ‘अमित शाह ने 150 जिलाधिकारी से फोन पर बात किया’, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस और कहा ‘बताये किन अधिकारियों से फोन पर अमित शाह ने बात की’

आदिल अहमद

डेस्क: जयराम रमेश ने शनिवार शाम को एक्स पोस्ट में दावा किया कि ‘निवर्तमान गृह मंत्री आज सुबह से ज़िला कलेक्टर्स से फ़ोन पर बात कर रहे हैं। अब तक 150 अफ़सरों से बात हो चुकी है। अफ़सरों को इस तरह से खुल्लम खुल्ला धमकाने की कोशिश निहायत ही शर्मनाक है एवं अस्वीकार्य है। याद रखिए कि लोकतंत्र जनादेश से चलता है, धमकियों से नहीं। जून 4 को जनादेश के अनुसार श्री नरेन्द्र मोदी, श्री अमित शाह व भाजपा सत्ता से बाहर होंगे एवं इंडिया गठबंधन विजयी होगा। अफ़सरों को किसी प्रकार के दबाव में नहीं आना चाहिए व संविधान की रक्षा करनी चाहिए। वे निगरानी में हैं।’

जयराम रमेश के इस बयान के बाद अब चुनाव आयोग ने उनको नोटिस जारी किया है। भारतीय निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए इस पोस्ट को लेकर नोटिस भेजा है। चुनाव आयोग ने जयराम रमेश से पूछा है कि वो बताएं गृह मंत्री ने किन 150 जिला अधिकारियों और कलेक्टर्स से फोन पर बात की है।

चुनाव आयोग ने कहा, ‘आपने (जयराम रमेश) आरोप लगाया है कि चार जून को होने वाली मतगणना से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने 150 जिला अधिकारियों और कलेक्टर्स से बात की है। आचार संहिता के दौरान सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग को रिपोर्ट करना होता है और वो सिर्फ चुनाव आयोग के आदेश पर काम करते हैं। जो आरोप आपने लगाए हैं वैसी कोई रिपोर्ट किसी भी जिला अधिकारी ने नहीं की है। मतगणना की प्रक्रिया बेहद महत्वपूर्ण है और पब्लिक में दिए गए आपके बयान संदेह पैदा कर रहे हैं।’

चुनाव आयोग ने नोटिस में लिखा है कि ‘पब्लिक के हित के लिए इन पर संज्ञान लेना ज़रूरी है। आप एक राष्ट्रीय पार्टी के जिम्मेदार और अनुभवी नेता हैं। मतगणना से पहले आपके ये आरोप फैक्ट्स पर टिके होंगे। आपने गृह मंत्री से जिन 150 अफ़सरों की बात होने का दावा किया है उनके बारे में जानकारी मुहैया करवाएं।’

pnn24.in

Recent Posts

नेता विपक्ष राहुल गाँधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला को पत्र लिखा कर सदन में उनके भाषण के कुछ अंश हटाये जाने पर व्यक्त किया चिंता

आफताब फारुकी डेस्क: विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला…

20 hours ago